
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर शोएब बशीर लाडर्स में तीसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन भारत की पहली पारी में रवींद्र जडेजा के शॉट को रोकते हुए बाएं हाथ की उंगली में आए फ्रेक्चर के चलते मौजूदा पांच टेस्ट की क्रिकेट सीरीज बाकी दो टेस्ट से बाहर हो गए हैं। शोएब बशीर की बाएं हाथ की उंगली की इस हफ्ते ही सर्जरी होगी। बशीर इस चोट के चलते भारत की दूसरी पारी के आखिर में गेंदबाजी के लिए उतरे और मोहम्मद सिराज को आखिरी बल्लेबाज के रूप में बोल्ड कर इंग्लैंड की टीम को 22 रन से जीत दिला कर पांच टेस्ट की सीरीज में 2-1 से आगे कर दिया। इंग्लैंड ने लीडस में भारत से पहला टेस्ट आखिर दिन पांच विकेट से जीत कर 1-0 की बढ़त ली थी। भारत ने बर्मिंघम में इंग्लैंड से दूसरा टेस्ट 336 रन से जीत कर सीरीज में एक एक की बराबरी पा ली थी। मौजूदा टेस्ट सीरीज के शुरू के तीन टेस्ट मैचों में बशीर ने कुल दस विकेट चटकाए हैं। बशीर हाल ही में इंग्लैंड टेस्ट टीम के प्रमुख स्पिनर के रूप में उतरे हैं। इंग्लैंड ने बशीर को जैक लीच पर वरीयता देते हुए हाल ही में बराबर अपनी टेस्ट टीम में जगह दी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बशीर के आखिर दो टेस्ट से इंग्लैंड की टीम से बाहर होने पर क्या इंग्लैंड स्पिनर जैक लीच को बाकी दो टेस्ट के लिए अपनी टेस्ट टीम में जगह देगा। इंग्लैंड ने हालांकि बशीर की जगह अब 23 जुलाई से ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टर में शुरू हो रहे चौथे टेस्ट के जिए हालांकि बाएं हाथ के स्पिनर लियाम डासन को अपनी टीम में शामिल किया है। 35 बरस के लियाम डासन ने इंग्लैड के लिए आखिरी टेस्ट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जुलाई 2017 में खेला था डासन ने इग्लैंड के लिए टेस्ट मे बराबर सधा हुआ प्रदर्शन किया है।डासन ने अब तक इग्लैड के लिए तीन टेस्ट खेल कर कुल सात टेस्ट विकेट चटकाए है। इस बीच सैम कुक और जैमी ओवरटन काउंटी चैंपियनशिप में अपनी अपनी काउटियों के लिए खेलने लौट चुके हैं।