
हैदराबाद के खिलाफ मैच से आवेश के लखनउ टीम से जुड़ने की उम्मीद
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स से विशाखापट्टनम का पहला मैच बेहद रोमांचक संघर्ष में अंतिम ओवर में एक विकेट से हारने वाली लखनउ सुपर सुपर जायंटस के लिए एक अच्छी खबर है कि उसके तेज गेंदबाज आवेश खान को बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 में हिस्सा लेने की मंजूरी दे दी है। आवेश खान के सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनउ सुपर जायंटस के 27 मार्च को खेले जाने वाले मैच के लिए उससे जुड़ने की उम्मीद है।
आवेश अपने घुटने की चोट से जूझ रहे थे और बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ ने इस हफ्ते अपनी लखनउ सुपर जायंटस से जुड़ने की इजाजत दे दी । आवेश खान बीती जनवरी से क्रिकेट नहीं खेले है। आवेश ने भारत के लिए अपना अंतिम अंतर्राष्टीय मषव बीते बरस दक्षिण अफ्रीका में एक टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच के रूप में खेला था।वह अपने राज्य मध्य प्रदेश के लिए भी रणजी ट्रॉफी का आखिरी लीग मैच नहीं खेले। माना जाता है कि वह गेंदबाजी के बोझ के चलते आवेश अपने दाएं घुटने में दिक्कत महसूस कर रहे थे । आवेश बीसीसीआई के सेंटरऑफ एक्सीलेंस बेंगलुरू में रिहैब में जुटे थे नकर आखिरी फिटनेस टेस्ट सोमवार के हुआ।
इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकी कि आवेश कब लखनउ टीम के लिए उपलब्ध होंगे। उम्मीद यही है कि वह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 27 मार्च को खेले जाने वाले मैच के लिए लखनउ सुपर जायंटस को उपलब्ध होंगे। अपने तेज गेदबाजों मयंक यादव और मोहसिन खान की चोटों की जूझ रही लखनउ सपर जायंटस ने मौजूदा सीजन से बाहर हो चुके मोहसिन खान की जगह शार्दुल ठाकुर को अपनी टीम से जोड़ा है।