
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : रोहित शर्मा की अगुआई में दुबई में फाइनल में न्यूजीलैंड को हराने सहित अजेय रह अपने सभी पांचों मैच जीत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 58 करोड़ रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की। यह वित्तीय सम्मान भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों, कोचिंग और सहयोगी स्टाफ तथा पुरुष चयन समिति के सदस्यों का सम्मान है।
भारत का लगातार दो आईसीसी खिताब जीतना खास : बिन्नी
बीसीसीआई के अध्यक्ष रॉजर बिन्नी ने कहा, ‘भारत का लगातार दो आईसीसी खिताब (पहले आईसीसी टी 20 विश्व कप और अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी) जीतना खास है। यह पुरस्कार वैश्विक मंच पर भारतीय क्रिकेट टीम के समर्पण और उत्कृष्टता का मान है। यह नकद पुरस्कार पर्दे के पीछे की गई सभी की कड़ी मेहनत को भी मान्यता देता है। यह बताता है हमारे भारत में क्रिकेट का मजबूत इकोसिस्टम है।’
भरोसा टीम आने वाले बरसो में भी चमकदार प्रदर्शन जारी रखेगी : साइकिया
बीसीसीआई के मानद सचिव देवजीत साइकिया ने कहा, ‘बीसीसीआई को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को इस पुरस्कार से सम्मानित करने पर गर्व है। भारतीय क्रिकेट टीम का विश्व क्रिकेट में दबदबा उनकी मेहनत और रणनीति को मैदान पर अमली जामा पहनाने का नतीजा है। भारत की आईसीसी चंपियंस ट्रॉफी की खिताब जीत उसकी सफेद गेंद से आईसीसी में शीर्ष रैंकिंग को सही साबित करती है। हमें पूरा भरोसा है कि हमारी भारतीय टीम आने वाले बरसो में भी ऐसा चमकदार प्रदर्शन जारी रखेगी। हमारी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के समर्पण और प्रतिबद्धता ने एक नया मानदंड स्थापित किया है। हमें पूरा भरोसा है कि भारतीय क्रिकेट टीम वैश्विक मंच पर इसी तरह और अपना स्तर और उंचा करती रहेगी।’
चैंपियंस ट्रॉफी खिताबी कामयाबी हमारी मजबूत क्रिकेट प्रणाली का प्रतिबिंब:देसाई
बीसीसीआई के संयुक्त मानद सचिव रोहन देसाई ने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट टीम पूरी चैंपियंस ट्रॉफी में मजबूत दिखी और न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल वाकई गजब का रहा। इसने भारत,भारतीय क्रिकेट टीम के दुनिया भर के प्रशंसकों को बेहद खुशी दी। हमारी भारतीय टीम की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खिताबी कामयाबी हमारी मौजूदा मजबूत क्रिकेट प्रणाली का प्रतिबिंब है। हम विश्व क्रिकेट में अपनी श्रेष्ठता बनाए रखने के लिए अपनी क्रिकेट प्रणाली को इसी तरह मजबूत बनाए रखेंगे।‘
यह खिताबी कायमाबी देश भर के उदीयमान क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा : राजीव शुक्ला
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, ‘यह नकद इनाम हमारी टीम के पूरी चैंपियंस ट्रॉफी में उत्कृष्ट प्रदर्शन का सम्मान है। हमारे खिलाड़ियों ने दबाव में गजब का धैर्य दिखाया। हमारी भारतीय टीम की यह खिताबी कायमाबी देश भर के उदीयमान क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा है।
भारतीय टीम ने एक बार फिर साबित किया कि वह कौशल की मजबूत बुनियाद, मानसिक मजबूती और जीत की मानसिकता के साथ मजबूती से खड़ी ह।