
रविवार दिल्ली नेटवर्क
बिहार के उपमुख्यमंत्री-सह-वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दे दी जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजी से काम कर रहे हैं।
उन्होंने राजद पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीतिक रूप से दिवालिया होकर राजद मुख्यमंत्री के काम का श्रेय लूटने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास न कोई मुद्दा है और न ही विकास को कोई रोडमैप। .