कैथरीन मूलन के गोल से बंगाल टाइगर्स ने दिल्ली एसजी पाइपर्स को 1-0 से हरा पहली जीत दर्ज की

Bengal Tigers registered their first win by defeating Delhi SG Pipers 1-0 with a goal from Katherine Mullan

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : अपनी स्ट्राइकर वंदना कटारिया , कैथरीन मूलन और प्रियंका वानखेड़े के नियोजित हमलों से श्राची रार बंगाल टाइगर्स का शुरू से दिल्ली एसजी पाइपर्स पर दबाव बनाना उसके काम आया। स्ट्राइकर कैथरीन मूलन के दूसरे क्वॉर्टर के अधबीच दागे बेहतरीन मैदानी गोल की बदौलत श्राची रार बंगाल टाइगर्स ने दिल्ली एसजी पाइपर्स को पहली महिला हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) को रांची मे अपने दूसरे मैच में 1-0 से हरा कर पहली जीत दर्ज की। दिल्ली एसजी पाइपर्स को मैच में आधा दर्जन पेनल्टी कॉर्नर मिले इन पर उसकी ऑलराउंडर ड्रैग फ्लिकर दीपिका सहरावत के फ्लिक को बंगाल टाइगर्स की एक एक हाफ मे खेलने वाली दोनो गोलरक्षक ग्रेस ओ हनलॉन और जेनिफर रिजो और फुलबैक फियोना क्रेकल ने रोक कर बेकार किया। दिल्ली एस जी पाइपर्स ने दूसरे क्वॉर्टर के शुरू मे पेनल्टी कॉर्नर पाया लेकिन इस पर स्टेफनी डी ग्रूफ के शॉट को गोलरक्षक ग्रेस ने रोक खाता खोलने से भी रोका।

बंगाल टाइगर्स की स्ट्राइकर कैथरीन मूलन ने मैच के 23 वें मिनट आगे बढ़ आई दिल्ली की गोलरक्षक इलोडी पिकर्ड के पैड के उपर से गेंद को फ्लिक कर गोल में उसका खाता खोला। तीसरे क्वॉर्टर में दिल्ली की कप्तान नवनीत कौर ने मैदानी गोल के मौके बनाने पेनल्टी कॉर्नर भी बनाए लेकिन उनके निशाने लक्ष्य चूकते रहे। बंगाल टाइगर्स ने चौथे और आखिरी क्वॉर्टर का आक्रामक आगाज कर अपनी बढ़त दुगनी करने के साथ अपने किले की मजबूत चौकसी कर दिल्ली को बराबरी नही पाने दी।

दिल्ली एसजी पाइपर्स की फ्रीवूमैन के रूप में खेलनी वाली 17 बरस की सुनीलिता टोपो द्वारा दोनों छोर से अपनी साथी स्ट्राइकरों कप्तान नवीन कौर, दीपिका सहरावत और मुमताज खान के लिए बढ़ाई गेंद पर उनका बंगाल टाइगर्स की डी के भीतर उसकी कप्तान फुलबैक उदिता दुहान की अगुआई में फियोना क्रेकल के साथ दोनों गोलरक्षकों को न छका पाना भारी पड़ा। दिल्ली एस जी पाइपर्स को मैच में छह और बंगाल टाइगर्स को एक पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन कोई भी टीम इसे गोल में बदलने में नाकाम रही। बंगाल टाइगर्स की कप्तान उदिता दुहान को 47 वें मिनट में पीला कार्ड दिखा पांच मिनट और छह मिनट बाद रफ टैकल पर वंदना कटारिया को दो मिनट के लिए बाहर भेजे जाने का भी दिल्ली एस जी पाइपर्स लाभ नहीं उठा सकी।

रफ्तार हमारी सबसे बड़ी ताकत है: मेंजेज
महिला सूरमा हॉकी क्लब के कोच जूड मेंजेज ने ओडिशा वॉरियर्स के खिलाफ रांची में महिला हॉकी इंडिया लीग मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘रफ्तार हमारी टीम की सबसे बड़ी ताकत है। हमारी टीम ने श्राची रार बंगाल टाइगर्स के खिलाफ के खिलाफ पिछड़ने के बाद अपने नाम सूरमा के मुताबिक अंत तक हार न मानने का जज्बा दिखाने के साथ धैर्य भी बनाए रखा कर 4-1 से जीत दर्ज की थी। हमारी टीम आक्रमण और रक्षण का एक बढ़िया संतुलन है। मैं नहीं कहूंगा कि हम ढीले पड़ गए थे हमें अभी भी लंबा रास्ता तय करना है।‘ओडिशा वॉरियर्स ने दिल्ली एजसी पाइपर्स पर 4-0 की जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया।