सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : स्ट्राइकर सुखजीत सिंह, मैन ऑफ द‘ मैच अभिषेक नैन के परस्पर तालमेल वाले खेल व पूर्व ओलंपियन कप्तान रूपिंदर पाल सिंह के तीसरे क्वॉर्टर के पहले मिनट में छठे पेनल्टी कॉर्नर और चौथे क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर दागे दो गोल की बदौलत श्राची रार बंगाल टाइगर्स ने गोनासिका को राउरकेला में पुरुष हॉकी इंडिया लीग(एचआईएल) 2024-25 के बिरसामुंडा स्टेडियम में बुधवार रात 2-1 से हरा लगातार दूसरी जीत के साथ छह अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई। पराजित गोनासिका के लए इकलौता गोल तीसरे क्वार्टर क शुरू में मनप्रीत सिंह ने दागा। गोनासिका की यह लगातार दूसरी हार रही।
दोनों टीमों ने बेहतरीन हॉकी की बानगी दिखाई। बंगाल टाइगर्स के गोलरक्षक जैमी कार और गोनासिका के गोलरक्षक टिम पेन ने बेहतरीन बचाव किए इसीलिए मैच में जितने हमले बोले गए उसके मुकाबले कम गोल हुए। बंगाल टाइगर्सो सात पेनल्टी कॉर्नर मिले और उसने मात्र एक को गोल मे बदला जबकि गोनासिका चार में से एक भी पेनल्टी कॉर्नर पर गोल नहीं कर पाई
मैन आफ द‘ मैच बंगाल टाइगर्स के स्ट्राइकरअभिषेक ने कहा, ’खुशी है कि हम यह संघर्षपूर्ण मैच जीतने में सफल रहे। गोनासिका बहुत बढ़िया टीम है। हमें यह जीत बढ़िया टीम प्रयास से मिली। हाप टाइम तक कोई गोल न हाशेने के बावजूद हमारी टीम की साशच बस यही अपने भरोसा बनाए रखे ।‘
बंगाल टाइगर्स के स्ट्राइकर सुखजीत सिंह ,अभिषेक ने डी के भीतर हड़बड़ी कर गोल करने के मौके गंवाए। और इससे उनके कॉलिन बैच निराशा नजर आए। सुखजीत सिंह ने दो बढ़िया हमले बोल कर श्राची रार बंगाल टाइगर्स को दो पहले क्वॉर्टर में दो पेनल्टी कॉर्नर दिलाए लेकिन इन पर ड्रैग फ्लिकर जुगराज सिंह द्वारा लगाए ड्रैग फ्लिक को गोनासिका के गोलरक्षक टिम पेन ने रोका। वहीं गोनासिका को एक पेनल्टी कॉर्नर मिला जो बेकार गया। बंगाल टाइगर्स के दूसरे क्वॉर्टर के अधबीच दो पेनल्टी कॉर्नर और मिले औ इन पर जुगराज सिंह के दोनों ड्रैग फ्लिक को गोनासिका के गोलरक्षक टिम पेन ने रोक उन्हें गसेल करने से रोक दिया। स्टाइकर मनदीप सिह के पास पर स्ट्रुअन वाकर बस अपनी हॉकी लगाने गोनासिका के हाथ आया गोल करने का मौका निकल गया। अगले मिनट बंगान टाइगर्स ने जवाबी हमला बोला और फ्लरेंट वान अबूल के शॉट पर अफ्फान यूसुफ गोल करने से चूके। कप्तान रूपिंदर पाल सिंह ने पांचवे पेनल्टी कॉर्नर पर सीधा पुशर अभिषेक की ओर गेंद बढ़ाई लेकिन जैक वॉले ने गेंद के कब्जे में बंगाल को गोल खाने से बचाया। मनदीप सिंह ने गोनासिका को दूसरा पेनल्टी दिलाया लेकिन वाकर के फ्लिक को बंगाल के गोलरक्षक जैमी कार ने रोक अपनी टीम पर आया खतरा टाल दिया गोनासिका के कोच रेविंगटप हाफ टाइम तक अपने पेनल्टी कॉर्नर डिफेंस नजर आए लेकिन हमले बेहतर करने की जरूरत बताई।
अफ्फान यूसूफ के प्रयास पर बंगाल टाइगर्स को तीसरे क्वार्टर के पहले ही मिनट में मैच का छठा पेनल्टी कार्नर मिला और इस पर कप्तान ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह ने गोल कर अपनी टीम का खाता खोला। अगले ही मिनट वाकर के बढि़या पास पर मनप्रीत सिंह ने बाएं से डी के ठीक उपर से तेज शॉट जमा न गोल कर तीसरे क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में गोल कर गोनासिका को एक एक की बराबरी दिला दी।अभिषेक के पास पर जसकरण न 41 वें मिनट में हड़बड़ी में गड़बडी कर बगाल के लिए औ।का गंवाया। सुखजीत सिंह बाएं से गेंद डी में पहुंचे तेज शॉट लमया लेकिन गोनासिका के गोलरक्षक सूरज करकेरा ने ररोक कर इसे बेकार किया। कप्तान रूपिंदर पाल सिंह ने मैच के 47 वे मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदल कर बंगाल टाइगर्स को 2-1 से आगे कर दिया। सबेस्तियन डाॉकियर का गोल रुगल टीम के फाउल पर नकार दिया।