बैतूल- नहाते समय नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत

Betul- Two children died due to drowning in the river while bathing

रविवार दिल्ली नेटवर्क

बैतूल : बैतूल के चोपना गांव के बच्चे नदी में नहाने के लिए गए थे। नहाते समय दो बच्चे अधिक गहरे पानी में चले गए जिससे दोनों डूब गए और अन्य बच्चों को दिखाई नहीं देने पर उन्होंने गांव आकर इसकी सूचना परिजनों और ग्रामीणों की दी। पुलिस के साथ ग्रामीण जब नदी पर पहुंचे और सर्चिंग की तो दोनों बच्चों के शव मिले। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिए हैं। घटना जिला मुख्यालय से करीब 70 किमी. दूर जिले के चोपना थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम मालवार की है। बच्चों के साथ गए थे नहाने चोपना थाना प्रभारी सरविंद्र धुर्वे ने बताया कि मालवार के बच्चे गांव के पास ही बहने वाली नदी में नहाने के लिए मंगलवार को गए थे।

नहाते समय नवीन धुर्वे पिता बृजलाल धुर्वे (08) और नेहा धुर्वे पिता हिरदे धुर्वे (13) निवासी मालवार गहरे पानी में जाने से डूब गए। साथ नहा रहे जब अन्य बच्चों को नवीन और नेहा नहीं दिखाई दिए तो वह घबरा गए और उन्होंने घर आकर इसकी जानकारी परिजनों और ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंंची पुलिस चोपना थाना प्रभारी सरविंद धुर्वे ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा थाने में सूचना देने के बाद वह स्वयं एवं एएसआई राजेश कलम, प्रधान आरक्षक ज्ञानसिंह टेकाम एवं आरक्षक नितेश मौके पर पहुँचे और दोनों शवों को नदी से निकालकर पीएम के लिए घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। पीएम के उपरांत दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए हैं। घटना से परिवार में एवं पूरे गांव में मातम पसर गया है।