रविवार दिल्ली नेटवर्क
भीलवाड़ा : भीलवाड़ा के छोटी हरणी में टेकरी के हनुमान काठिया बाबा आश्रम के महन्त बनवारी शरण काठियाबाबा के सानिध्य में आयोजित बागेश्वरधाम सरकार पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की श्री हनुमन्त कथा की तैयारियों जोरो शोरो से चल रही है। कथा स्थल का आज जिला कलेक्टर नमित मेहता, एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव और विधायक व कथा आयोजन समिति के अध्यक्ष गोपाल खंडेलवाल ने जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर एसपी ने तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
कथा को लेकर लोकसभा अध्यक्ष एवं कोटा सांसद ओम बिरला, पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, उप मुख्यमंत्री दीयाकुमारी व डॉ. प्रेमचंद बैरवा, चित्तौड़गढ़ सांसद एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी आदि को कथा में आने का न्यौता दिया गया है।
भीलवाड़ा के कुमुद विहार में विख्यात आध्यात्मिक गुरु व कथावाचक बागेश्वरधाम सरकार पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पहली बार 6 नवंबर को आ रहे हैं। उनके मुखारबिंद से छोटी हरणी हनुमान टेकरी स्थित काठिया बाबा आश्रम के महन्त बनवारीशरण काठियाबाबा के सानिध्य में 6 से 10 नम्बर तक श्री हनुमन्त कथा होगी। श्री टेकरी के हनुमानजी कथा समिति के तत्वावधान में भव्य आयोजन की तैयारियां व्यापक स्तर पर चल रही है। कथा आयोजन समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष विधायक गोपाल खण्डेलवाल एवं संरक्षक प्रकाशचन्द छाबड़ा के नेतृत्व में अतिथियों को आमंत्रित करने में लगे हुए हैं।