
रविवार दिल्ली नेटवर्क
राँची : भोजपुरी फिल्म सच्चा प्यार के रिलीज की घोषणा 3 अक्टूबर को निर्धारित थी।जिसके तहत रिलीज भी की गई।लेकिन, यूट्यूब पर कॉपीराइट आने के कारण फिल्म को पुनः रविवार आगामी 5 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा।
फिल्म के अभिनेता एवं निर्माता निर्देशक सुरेन्द्र कुमार महतो ने बताया कि तकनीकी कारणों से फिल्म में कॉपीराइट आ गया हैं।जिसके वजह से फिल्म को यूट्यूब से हटा दिया गया हैं।तकनीकी गड़बड़ी दूर कर पुनः फिल्म रविवार को यूट्यूब चैनल एस राज भोजपुरी पर रिलीज किया जाएगा।
ज्ञात हो कि सच्चा प्यार एक पारिवारिक और मनोरंजक फिल्म हैं।जिसमें दर्शकों को एक्शन, रोमांस, कॉमेडी और फैमिली ड्रामा भरपूर देखने को मिलेगा।
सुरेन्द्र की पहचान उनके म्यूजिक वीडियो से विशेष कर हैं।लेकिन,धीरे – धीरे फिल्मों में भी अपनी पहचान बनाने को लेकर अग्रसर हैं।
इस फिल्म में सुरेंद्र कुमार , लिसा वर्मा , अमर मिश्रा , मुकेश पाण्डेय ,अभिषेक बेनजमीन, सूरज सिंह ,संजय कयामत ,नीलिमा , शशिभूषण , संतोष रॉय ,लवली , अभिषेक, लाल बाबू, सम्राय व अन्य ने अभिनय किया हैं।
वहीं निर्माता व निर्देशक सुरेंद्र कुमार महतो, लेखक हेमंत कुमार, कैमरामैन संतोष राणा व अनिल रवानी, गीतकार हेमंत कुमार, संगीतकार आर्या शर्मा व टिंकू तूफान, गायक रवि राज , पुनीता प्रिया , खुशी कक्कड़, लाईन प्रोड्यूसर अभिषेक बैंजामिन, असिस्टेंस डायरेक्टर अविनाश गुप्ता गोलू हैं।जबकि, पोस्ट प्रोडक्शन रिया स्टूडियो रांची और बैकग्राउंड म्यूजिक सौरव के द्वारा मुंबई में किया गया हैं।