रविवार दिल्ली नेटवर्क
मेरठ : मेरठ को अब कूड़े और कचरे से निजात मिलने वाली है। एनटीपीसी ने मेरठ के गांवड़ी में 300 करोड़ रुपए की लागत से जो प्लांट लगाएगा उसका कल भूमि पूजन हुआ । सांसद अरुण गोविल, राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपई, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, एमएलए अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, नगर अयुक्त सौरभ गंगवार ने विधि विधान से भूमि पूजन किया। मेरठ नगर निगम और एनटीपीसी के बीच करार हुआ है और दो साल में ये प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा। मेरठ में हर रोज 1200 मिट्रिक टन कूड़ा हर रोज उत्सर्जित होता है और ये प्लांट 900 टीपीडी का लगेगा।