एकल रामकथा और विशाल सहस्त्र चण्डी महायाग के लिए हुआ भूमि पूजन

Bhoomi Pujan was done for single Ram Katha and huge Sahastra Chandi Maha Yagya

दिल्ली के पंजाबी बाग स्टेडियम (जन्माष्टमी पार्क) में 29 मार्च से 1 अप्रेल तक सुप्रसिद्ध कथा व्यास रमेश भाई ओझा के मुखारबिंद से होगी भव्य राम कथा

गोपेन्द्र नाथ भट्ट

नई दिल्ली : एकल भारत लोक शिक्षा परिषद द्वारा अपने रजत जयन्ती वर्ष के अन्तर्गत भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2082 चैत्र नवरात्रि पर नई दिल्ली के पंजाबी बाग स्टेडियम (जन्माष्टमी पार्क) में 29 मार्च से 1 अप्रेल तक सुप्रसिद्ध कथा व्यास रमेश भाई जी ओझा के सानिध्य में आयोजित होने वाली भव्य एकल रामकथा और विशाल सहस्त्र चण्डी महायाग के लिए रविवार सायं वैदिक परंपरा अनुसार भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर एक हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया जिसमें कुमारी मोनिका,सुन्दर कटारिया और दीपक गुप्ता आदि कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया ।

इस अवसर पर एकल रामकथा आयोजन समिति के मुख्य संयोजक सुभाष अग्रवाल,संयोजक नीरज रामजादा,अनिल कुमार गुप्ता,संजीव टेकड़ीवाल, नन्द किशोर अग्रवाल, एस एन बंसल, नवल दारुका, सोनल रासीवासिया, सह संयोजक राजीव अग्रवाल, सुनील गुप्ता, विजय कुमार गुप्ता, बृज मोहन अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।

आयोजन समिति के अनुसार एकल रामकथा और विशाल सहस्त्र चण्डी महायाग के इस भव्य आयोजन की तैयारियाँ जोरशोर से की जा रही है।

नौ दिवसीय धार्मिक इस आयोजन के विभिन्न कार्यक्रमों में देश के जाने माने पूजनीय संत,देश के गणमान्य नेता गण और समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि गण आदि बड़ी संख्या में भाग लेंगे । कार्यक्रम स्थल पर प्रतिदिन विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे ।