रविवार दिल्ली नेटवर्क
देहरादून/दिल्ली : केंद्रीय कैबिनेट ने प्रदेश की बहुप्रतीक्षित “जमरानी बांध बहुउद्देश्यीय परियोजना” को “प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-त्वरित सिंचाई लाभ” कार्यक्रम के अंतर्गत शामिल करने को मंजूरी प्रदान की है। अगले पांच वर्षों में इसके निर्माण कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा। लंबे अंतराल से रुकी हुई इस योजना के पूर्ण होने से 10 लाख से अधिक आबादी को पेयजल प्राप्त होने के साथ ही लाखों किसानों को उत्तम सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा। इस परियोजना के पूर्ण होने से लगभग 63.4 मिलियन यूनिट जल विद्युत का उत्पादन होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है।