रविवार दिल्ली नेटवर्क
बेंगलुरु: राज्य में जहां अनधिकृत पबों का मुद्दा सुर्खियों में है, वहीं देश में देर रात तक खुले रहने वाले बार और पबों पर कार्रवाई की जा रही है। कर्नाटक की बेंगलुरु पुलिस ने देर रात तक पब खुले रखने वालों पर भी कार्रवाई की। कई पबों के प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें क्रिकेटर विराट कोहली का एक पब भी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बेंगलुरु के एमजी रोड पर ‘वन 8 कम्यून पब’ (One 8 कम्यून पब) है। इस पब का मालिक विराट कोहली है। बेंगलुरु पुलिस ने कहा कि वन 8 पब समेत अन्य पबों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उन पर तय समय के बाद भी देर रात तक पब खुला रखने का आरोप है। डीसीपी सेंट्रल ने भी एक बयान में कहा कि हमें रात में तेज आवाज में संगीत बजाए जाने की भी शिकायतें मिली हैं।
पब मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज
पुलिस ने कहा कि पब को केवल रात एक बजे तक खोलने की अनुमति है। इससे अधिक समय तक पब नहीं चलाया जा सकता। एमजी रोड पर स्थित वन 8 कम्यून पब चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास है। 6 जुलाई को वन 8 कम्यून पब के प्रबंधक के खिलाफ शुरुआती समय से अधिक समय तक पब संचालित करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।