देश की एकता एवं श्रेष्टता में बिहार का योगदान सर्वोत्तम : राधामोहन सिंह

Bihar's contribution to the unity and greatness of the country is the best: Radha Mohan Singh

दीपक कुमार त्यागी

भारत सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं है, बल्कि जीता-जागता राष्ट्र पुरुष है, ऐसा हमारे नेता भारत रत्न अटल जी कहा करते थे – राधामोहन सिंह

गाजियाबाद : एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प के साथ बिहार दिवस के अवसर पर भाजपा शीर्ष नेतृत्व के आह्वान एवं महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल की अगुआई में भाजपा संगठन द्वारा राजनगर स्थित कृष्णा सागर होटल में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में नालंदा विधायक बिहार प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल, गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग, महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल, सदर विधायक संजीव शर्मा, मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी, मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी, महामंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक गोपाल अग्रवाल, महामंत्री सुशील गौतम, सह संयोजक रनिता सिंह, अमित त्यागी, आशीष चौधरी, सोनू भाटी आदि मौजूद रहे।

प्रेस वार्ता में बतौर मुख्य वक्ता राधा मोहन सिंह सभापति रक्षा संबंधी स्थाई समिति पूर्व केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार ने बताया भारत सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं है, बल्कि जीता-जागता राष्ट्र पुरुष है, ऐसा हमारे नेता भारत रत्न अटल जी कहा करते थे | इसी विचार को आगे बढाते हुए ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ अभियान की संकल्पना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 140 करोड़ जनता के सामने रखा है। यह अभियान राष्ट्र की एकात्मता एवं श्रेष्टता को समर्पित है, ताकि विभिन्न राज्यों के बीच बेहतर समन्वय बन सके एवं राष्ट्रीय एकता को मजबूत किया जा सके।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विगत वर्षों में देश तेज गति से प्रगति कर रहा है और इस प्रगति को मजबूत करने में बिहार के लोगों का पसीना सबसे ज्यादा बहा है, क्योंकि बिहार सदियों से सृजनकर्ता राज्य रहा है, जो स्वयं तपता तो है लेकिन उसका लाभ समाज के हर संभव वर्ग तक पहुँचता है। भारत के गौरवशाली इतिहास को गढ़ने में बिहार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षणिक, आध्यात्मिक गतिविधियों का केंद्र बिहार रहा है।

भारत के उत्तरोत्तर प्रगति के वाहक के रूप में बिहार के लोगों की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं कई बार प्रशंसा की है जो बिहार के साथ उनके जुड़ाव एवं बिहार के प्रति चिंता / सोच को दर्शाती है। यह यथार्थ है कि, बिहार के लोगों ने शिक्षा, शिक्षण, आईटी, नौकरशाही, व्यवसाय जगत, मीडिया, लघु एवं मध्यम निर्माण इकाइयों, कल-कारखानों के कामगार, अवसंरचना निर्माण कामगार से लेकर हर प्रकार के काम से अपनी पहचान बनायी है तथा देश के लगभग हर कोने को अपने श्रम से उसे सजाया है और सुंदर बनाया है।

देश के आर्थिक-सामाजिक प्रगति के शिल्पकार बिहार के निवासियों एवं प्रवासी बिहारी वर्ग को मैं ‘बिहार दिवस’ के अवसर पर अपनी और पार्टी की ओर से बधाई देना चाहता हूँ और कहना चाहता हूँ की ‘राष्ट्र निर्माण एक सतत प्रक्रिया है। आज मोदी जी के मार्गदर्शन एवं बिहार की एनडीए सरकार की कर्मठता के कारण बिहार मजबूत बन रहा है।जिसमें आप सभी को महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बार-बार कहा है कि बिहार के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं है। पिछले 10 वर्षों में बिहार ने काफी तरक्की की है। आइए हम सभी प्रवासी भाईयों बहनों एकजुट होकर अपनी कर्मभूमि गाजियाबाद के अनंत रॉयल डायमंड फॉर्म हाउस कनावनी में कल 23 मार्च 2025 को 4 बजे दिन रविवार को एकत्र होकर अपने जन्मभूमि बिहार में बहार लाने का संकल्प लें।