रविवार दिल्ली नेटवर्क
बीजापुर : बीजापुर ज़िलें में दो दिनों से से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते पूरा ज़िला जलमग्न। बीजापुर बना टापू। जगदलपुर से बीजापुर भोपाल पटनम एन एच 163 में जगह जगह सड़क में पानी भरने से आवागमन हुआ बाधित। भैरमगढ़ कन्या आश्रम में पानी भर जाने से बच्चों को रेस्क्यू करते हुए बाढ़ में फंसे बच्चों को आश्रम से निकाला गया बाहर। भैरमगढ़ नगर के लोग बारिश में फंसे लोगों की कर रहे मदद। भारी बारिश के चलते जल जीवन हुआ अस्त-व्यस्त,दो दिन से जिले में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश। जिले के सभी तहसीलों में एक जून से अब तक 730.0 मिमी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक वर्षा 855.2 मिमी. औसत वर्षा भैरमगढ़ में दर्ज की गई है। कलेक्टर कार्यालय भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक बीजापुर तहसील 852.4 मिमी. वर्षा, भैरमगढ़ तहसील में 855.2 मिमी. वर्षा, भोपालपटनम में 800.0 मिमी. वर्षा, उसूर में 547.6 मिमी. वर्षा, कुटरू में 784.5 मिमी. वर्षा एवं गंगालूर में 540.5 वर्षा दर्ज की गई है। बीजापुर कलेक्टर ने अपील करते हुए कहा बाढ़ वाले इलाके में न जाए।