रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि 2014 से 2023 के बीच दस वर्षों के दौरान देश में 12 करोड 50 लाख रोजगार के अवसर पैदा हुए। इससे दुनिया में भारत सबसे ज्यादा नौकरियों के अवसर सृजित करने वाले शीर्ष देशों में शामिल हो गया है।
नई दिल्ली में पार्टी के प्रवक्ता ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 के बीच यूपीए सरकार के शासन में केवल दो करोड 90 लाख रोजगार के अवसर बने थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में राजनीतिक इच्छा शक्ति के साथ एक स्थिर सरकार है।