नायब सैनी ने छोटे कार्यकाल में ऐतिहासिक फैसले लेने का इतिहास रचा है : दया शंकर सिंह
रविवार दिल्ली नेटवर्क
लाडवा : यूपी के कैबिनेट मंत्री दयाशंकर सिंह ने हरियाणा के लाडवा में जनसंपर्क कर हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भारी मतों से जिताने की अपील की।
दयाशंकर सिंह ने क्षेत्र के नागरिकों से मुख्यमंत्री नायब सैनी को लाडवा विधानसभा क्षेत्र से भारी मतों से विजई बनाने का निवेदन करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में बीजेपी की सरकार ने हरियाणा की जनता के लिए समर्पित होकर काम किया है। बीजेपी सरकार ने प्रदेश में नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे, सड़कों और एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण करने के साथ शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में व्यापक विकास किया है। हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार प्रदेश के नागरिकों को उनके घर बैठे केंद्र और प्रदेश सरकार की सारी सुविधाएं पहुंचाने का काम कर रही है। लोगों को भय और भ्रष्टाचार से मुक्ति मिली है। दयाशंकर सिंह ने कहा कि नायब सिंह सैनी ने हरियाणा की जनता के लिए अपने छोटे से कार्यकाल में जितने ऐतिहासिक फैसले लिए वैसे फैसला अब तक की किसी सरकार ने नहीं लिया है।
उन्होंने किसानों को सभी फसलों पर एमएसपी देकर हरियाणा को देश का पहला ऐसा राज्य बना दिया है जो किसानों को उनकी सभी फसलों पर एमएसपी देने का काम कर रहा है। वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि हरियाणा के लोकप्रिय नेता एवं मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपने छोटे कार्यकाल में ऐतिहासिक फैसले लेने का इतिहास रचा है। नायब सैनी ने 56 दिनों के कार्यकाल में हरियाणा के समग्र विकास के संकल्प को पूरा करने के लिए 126 ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। उन्होंने जनता के हित में ऐसे फैसले लिए हैं, जिनका इंतजार प्रदेश के नागरिकों को लंबे समय से था। उन्होंने ने बल देकर कहा कि किसानों को 24 फसलों पर एमएसपी देने का फैसला लेकर नायब सैनी ने हरियाणा के किसानों का 65 वर्ष का इंतजार समाप्त किया है।
आजादी के बाद पहली बार हरियाणा कोई प्रदेश है जो अन्नदाताओं को उनकी सभी फसलों का अधिकतम समर्थन मूल्य, एमएसपी देने का काम कर रहा है। हरियाणा सरकार ने प्रदेश को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाकर यहां के युवाओं को बिना खर्ची पर्ची के पूर्ण पारदर्शिता के साथ सरकारी नौकरियां प्रदान करना सुनिश्चित किया है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और अब तीसरी बड़ी महाशक्ति बनने की दिशा में तेजी के साथ अग्रसर है। इतनी बड़ी उपलब्धियां भाजपा सरकार में ही संभव है। इसलिए सभी नागरिकों से निवेदन है कि प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की लोकतांत्रिक सरकार के गठन के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भारी मतों से विजय दिलाएं।भाजपा के अनूप पांडे ने भी हरियाणा के लोगों से अपील में कहा कि बीजेपी हरियाणा की विकास यात्रा को आगे बढ़ायेगी और पर्ची खर्ची से मुक्त रखने में अपनी भूमिका को जारी रखते हुए युवा साथियों को नौकरी देगी।