भाजपा पूरी तरह से तैयार है, तीसरी बार बनाएंगे सरकार : वित्त मंत्री जेपी दलाल

BJP is fully prepared, will form government for the third time: Finance Minister JP Dalal

रविवार दिल्ली नेटवर्क

हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कामों की बदौलत तीसरी बार भाजपा सरकार बनने का दावा किया है। उन्होंने विपक्ष पर एक के बाद एक कई आरोप लगाकर कहा कि हम जनता के बीच अपने 10 साल के कामों को लेकर जाएंगे। हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है।

एक अक्टूबर को होने वाले इन चुनावों को लेकर सभी नेता अपनी जीत के लिए रणनीति बनाने में जुट गए हैं। वित्त मंत्री जेपी दलाल भी कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करने में लगे हैं। मीडिया से मुखातिब हुए जेपी दलाल ने हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनने का दावा किया है।

वित्त मंत्री जेपी दलाल ने सबसे पहले कहा कि भाजपा चुनावों को लेकर पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि हमने 10 साल लोगों की सेवा की है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि तीसरी बार भी हमारी सरकार बनेगी। उन्होंने बिना कांग्रेस का नाम लिए आरोप लगाया कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं। विपक्ष केवल भ्रामक प्रचार करता है और कभी किसानों के तो कभी खिलाडिय़ों के कंधे पर बंदूक रखकर चलाता है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष अपने समय का हिसाब दे कि कैसे गऱीबों की नौकरी और किसानों की ज़मीनें छीनी थी। जेपी दलाल ने कहा कि विपक्ष बताओ कैसे पूरे प्रदेश के संसाधन एक जिला में ले गए। उन्होंने कांग्रेस की हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा को लेकर कहा कि हम काम करते रहे और जनता को हिसाब देते रहे। अब विपक्ष हिसाब दें कि कैसे किसानों को दो दो रूपये के चेक दिए थे। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने जो ग़लत काम किए थे, लोग उसका हिसाब माँगेंगे।

इसलिए ही जनता ने दो बार उनको हराया और इस बार भी हराएंगे। वहीं चुनावों में मुद्दों के सवाल पर वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हमने व्यवस्था परिवर्तन किया है। कांग्रेस से दो गुणा नौकरी दी। बदली पारदर्शी तरीके से की। किसानों को फसलों के अच्छे भाव व ज़्यादा मुआवजा दिया। ज़ब्ती कांग्रेस ने भर्ती रोको गैंग खड़ी की। उन्होंने विभिन्न वर्गों के आंदोलन और नाराजग़ी पर कहा कि चुनाव के समय हर कोई अपनी बात व माँग उठाता है। अपनी मांग उठाने का सभी को हक़ है। इसमें कोई ग़लत बात नहीं।