
मनीष कुमार त्यागी
गाजियाबाद : गाजियाबाद में विष्णु एनक्लेव स्थित घरौंदा बाल आश्रम और वसुंधरा में लाल बहादुर शास्त्री बाल आश्रम के सैकड़ों बच्चों द्वारा अपने प्रिय नेता विधान परिषद सदस्य व प्रदेश महामंत्री भारतीय जनता पार्टी अनूप गुप्ता के जन्मदिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया। यहां आपको बता दें कि 6 अगस्त को अनूप गुप्ता का 48वां जन्मदिन है, प्रदेशभर में इस मौके पर सेवा कार्य, भंडारे, रक्तदान शिविर और हवन जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
भरतपुरिया शिक्षा समिति द्वारा संचालित घरौंदा बाल गृह (शिशु), गोविन्दपुरम एंव लाल बहादुर शास्त्री बाल आश्रम, वसुन्धरा गाजियाबाद में निवासरत बच्चों ने अनूप गुप्ता सदस्य विधान परिषद उ०प्र० एवं महामन्त्री भारतीय जनता पार्टी उ०प्र० के जन्मदिन के शुभअवसर पर केक काटकर बड़ी धूमधाम से मनाया और संस्था द्वारा इस शुभअवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नृत्य, प्रतियोगिता करायी गयी, जिसमें किरन प्रथम, पल्लवी द्वितीय, आकाश तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर ओंकार सिंह, संस्थापक एवं निदेशक घरौंदा बाल गृह शिशु के सबसे छोटे शिशु वेदांश, उम्र 15 दिन के द्वारा अनूप गुप्ता की ओर से केक काटकर उनको अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस पूरे कार्यक्रम में भाजपा नेता जय कमल अग्रवाल एवं स्वेता सदस्य बाल कल्याण समिति की विशेष भूमिका रही और इस शुभ अवसर पर हरेन्द्र, कुमार अधीक्षक लाल बहादुर शास्त्री बाल आश्रम, कनिका गौतम, अधीक्षक विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण इकाई, अन्जू भीलवार, अधीक्षक घरौंदा बाल गृह शिशु, गुड्डी, विपिन शर्मा, सुनील कुमार, गीता सिसोदिया, अनुपम शर्मा, वंदना त्यागी आदि गणमान्य लोगों की उपस्थित रहीं और आम नागरिकों द्वारा शुभकामनाएं दीं गई।