
रविवार दिल्ली नेटवर्क
भोपाल : लोकसभा चुनाव में प्रदेश में सभी सीटों पर जीत के बाद भाजपा संगठन आगामी कार्यक्रमों की रणनीति में जुट गया है। इसको लेकर आज प्रदेश भाजपा की कार्यसमिति की बैठक हो रही है। इसमें एक हजार से ज्यादा पदाधिकारी और नेता शामिल है। दिन भर चलने वाली इस बैठक में केंद्र सरकार में शामिल प्रदेश के छह मंत्रियों और नवनिर्वाचित सांसदों का सम्मान भी किया जाएगा। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अलावा कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। बैठक में भाजपा के सदस्यता अभियान की तारीख और कार्यक्रम की घोषणा हो सकती है।