भाजपा ने ‘वक्फ सुधार जनजागरण अभियान’ की प्रदेश कार्यशाला आयोजित की

BJP organized a state workshop of 'Waqf Reform Public Awareness Campaign'

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : प्रदेश भाजपा कार्यालय, देहरादून में ‘वक्फ सुधार जनजागरण अभियान’ की प्रदेश कार्यशाला आयोजित की गयी।
इस अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वक्फ कानून में किया गया संशोधन गरीब, पिछड़े और पसमांदा मुस्लिम समाज को वास्तविक लाभ पहुंचाने की दिशा में एक ऐतिहासिक निर्णय है। यह कानून पारदर्शिता, जवाबदेही और न्याय को सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मंत्र को आत्मसात कर हमारी डबल इंजन सरकार प्रत्येक वर्ग के कल्याण हेतु कार्य कर रही है। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार, राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी दुष्यन्त कुमार गौतम समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।