रविवार दिल्ली नेटवर्क
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मौजूदा राज्य सरकार पर वोट बैंक की राजनीति का आरोप लगाया है। साहिबगंज की 15 वर्षीय नाबालिग युवती से दुष्कर्म मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री मरांडी ने आरोप लगाया कि वोट बैंक खिसकने के डर से सीएम हेमंत सोरेन ने कभी भी खुलकर इन शर्मनाक घटनाओं की निंदा तक नहीं की, आरोपियों पर कठोर कारवाई करना तो दूर की बात है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में सरकार और प्रशासन पर महिला हिंसा में शामिल आरोपियों को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज को समझना होगा कि मौजूदा सरकार तुष्टीकरण के कारण कभी भी आदिवासी बेटियों को न्याय नहीं दिला सकती। आदिवासी समाज को अपनी बेटियों की इज्जत बचाने के लिए खुद आगे आना होगा।