रामपुर में बनाएंगे भाजपा के पांच लाख सदस्य : नरेंद्र कश्यप

BJP will make five lakh members in Rampur: Narendra Kashyap

रविवार दिल्ली नेटवर्क

रामपुर : यूपी सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप रामपुर पहुंचे। पत्रकारों से बात करते हुए नरेंद्र कश्यप ने कांग्रेस, अखिलेश यादव और आजम खान पर निशाना साधा। कहा हिंदू मुस्लिम कांग्रेस, अखिलेश यादव और आजम खान का एजेंडा है। अलग अलग मुद्दों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि रामपुर में 5 लाख सदस्य बनाने की मुहिम चलाएंगे।

जिले के निरीक्षण भवन में पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा हिंदू मुस्लिम भाजपा का एजेंडा बिल्कुल नहीं है। कर्नाटक में कांग्रेस ने और ममता बनर्जी ने बंगाल में 50 से ज्यादा जातियों को शामिल करा कर बता दिया कि वह मुस्लिम परस्त हैं।

आजम खान के सवाल पर कहा कि किसी को जेल में बंद करने का काम सरकार का नहीं बल्कि सीबीआई, पुलिस, जांच एजेंसियों का है। हमारा काम प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाना है।अखिलेश यादव को निवेश कराने के लिए बंबई जाना पड़ा था, लोग निवेश करने से डरते थे। सीएम योगी ने 41 देशों के 25 हजार उद्योगपतियों के 40 लाख करोड़ के एमओयू साइन कराकर रोजगार के नए रास्ते खोले हैं।

2027 में राहुल जी, अखिलेश जी और जो कोई भी जी हैं, इनके हाथ कुछ भी नहीं आने वाला है। भाजपा और एनडीए गठबंधन 2019 और 2022 से बेहतर सरकार बनाएगी। जनता ने मोदी, योगी को पसंद किया है इसलिए अखिलेश यादव का नंबर अभी बीस तीस साल आने वाला नहीं है।

जम्मू कश्मीर को राज्य से यूटी बनाने पर राहुल गांधी के बयान को लेकर कहा कि उनको हर काम उल्टा लगता है। कश्मीर को जन्नत बोलते हैं, कांग्रेस के लोगों ने 370, 35ए के जरिए जन्नत को जहन्नुम बना कर रखा था। नरेंद्र कश्यप ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 370 और 35ए को हटाया और जम्मू कश्मीर को भारत की एकता और अखंडता के साथ जोड़ने का काम किया।