
दीपक कुमार त्यागी
बगैर किसी भेदभाव के सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पार्टी की रीति-नीति को आगे बढ़ाने का भरसक प्रयास करूंगा – चौधरी चैनपाल सिंह गुर्जर
गाजियाबाद : भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष चौधरी चैनपाल सिंह ने आज नेहरू नगर गाजियाबाद में जिला कार्यालय का हवन यज्ञ कर उद्घाटन किया।
तत्पश्चात पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी प्रदेश सरकार के 8 साल बेमिसाल कार्यक्रम को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पार्टी शीर्ष नेतृत्व द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है मैं बगैर किसी भेदभाव के सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पार्टी की रीति-नीति को आगे बढ़ाने का भरसक प्रयास करूंगा। पार्टी के समस्त आयामों और कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं को पूरे मनोयोग के साथ जुट जाने का आग्रह किया।
इस दौरान मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्षा ममता त्यागी, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, सतबीर सिंह राघव, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रमेन्द्र जांगड़ा, योगेन्द्र मावी, पूर्व चैयरमेन मोदीनगर अशोक माहेश्वरी, जिला महामंत्री नवेंद्र गौड़, राजेन्द्र बाल्मीकि, जितेन्द्र चित्तौड़ा, जिला उपाध्यक्ष स्वदेश जैन, अमित चौधरी, देवेन्द्र चौधरी, कौमुदी चौधरी, करतार सिंह, पवन मावी, आकाश गौतम, धजेन्द्र खारी जिला मिडिया प्रभारी भाजपा गाजियाबाद, प्रशांत कुमार, अश्वनी कुमार, जितेन्द्र गुप्ता, राहुल श्याम सुंदर, मनीष चौहान, विनय गुर्जर, गजब पाभी आदि सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।