रविवार दिल्ली नेटवर्क
घाटशिला : केंद्रीय गृहमंत्री सह भाजपा के स्टार प्रचारक अमित शाह ने आज राज्य में विधानसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद किया। श्री शाह ने घाटशिला, बरकट्ठा और सिमरिया में चुनाव प्रचार करते हुए राज्य की महागठबंधन सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने घाटशिला में पार्टी प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए रोजगार, पेपर लीक और किसान कल्याण समेत अन्य मुद्दों पर सरकार को कटघरे में खड़ा किया।
अमित शाह बरकट्ठा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि राज्य की महागठबंधन सरकार ने घुसपैठियों के लिए झारखंड के दरवाजे खुले छोड़ रखे हैं। भाजपा की सरकार बनने पर एक एक घुसपेैठियों को निकाल बाहर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा सरकार बनने पर कोडरमा के पत्थर उद्योग को पुनर्जीवित करने के लिए 500 करोड़ रुपये का पैकेज लाया जाएगा।