बीकेटीसी प्रकाशित कैलेंडर एवं पुस्तिका शीतकालीन यात्रा को भी बढ़ावा देने में होंगे मददगार

BKTC published calendar and booklet will also be helpful in promoting winter travel

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : आज मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के वर्ष 2025 के कैलेंडर एवं चारधाम यात्रा की जानकारी देने वाली पुस्तिका का विमोचन किया गया। विमोचन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रकाशित कैलेंडर एवं देश की सात विभिन्न भाषाओं में तैयार पुस्तिका देश भर के श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा के लिये प्रेरित करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रकाशित कैलेंडर एवं पुस्तिका शीतकालीन यात्रा को भी बढ़ावा देने में मददगार होंगे। शीतकालीन यात्रा को राज्य की आर्थिकी को बढ़ावा देने वाला प्रयास बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा की भांति शीतकालीन प्रवास स्थलों पर भी यात्रियों की सुविधाओं की आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की गई हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवास के वरिष्ट अधिकारी तथा बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल आदि मौजूद रहे।