
रविवार दिल्ली नेटवर्क
ऑल इंडिया तौहीद जमात, मुंबई जिला, धारावी शाखा द्वारा लोकमान्य तिलक (सायन) सरकारी अस्पताल के सहयोग से 15 अगस्त, 2025 को न्यू भारत जनता सोसाइटी, इंदिरा नगर, धारावी में 18वां वार्षिक रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। 100 से अधिक रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक शिविर में भाग लिया और इसे एक बड़ी सफलता बनाया।
इस कार्यक्रम में मुंबई शाहूनगर पुलिस निरीक्षक, जय भीम के सदस्य, एडवोकेट चंद्रलेखा ताई, विळुतेलू संग के सदस्य, मतिन शेख (सामाजिक कार्यकर्ता), और संजय गंगोल (सामाजिक कार्यकर्ता) सहित गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही।
मुंबई क्षेत्रीय अध्यक्ष असन कादर, चिकित्सा टीम के अध्यक्ष आर. मोहिदीन, शाखा अध्यक्ष दाऊद, कोषाध्यक्ष सलीम, सचिव सादिक और संयुक्त सचिव पंच पीर मोहम्मद के नेतृत्व में आयोजन समिति ने जमात के अन्य सदस्यों अब्दुल, बसीथ, मीरान, शाहुल हमीद, मकदूम, वावा मायदीन, सिद्दीक, फरीद, अकबर, दानिश, कादर, अदीम, नोमान के साथ मिलकर इस आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास किया।
यह रक्तदान शिविर सामुदायिक सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व की शक्ति का प्रमाण है। रक्तदाताओं, चिकित्सा दल और स्वयंसेवकों के निस्वार्थ योगदान के बिना इस आयोजन की सफलता संभव नहीं होती।