रविवार दिल्ली नेटवर्क
मनाली : पर्यटन नगरी मनाली में आज स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । यह रक्तदान शिविर मनाली के प्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय शमशेर सिंह को समर्पित किया गया ।एक दिवसीय इस रक्तदान शिविर में मनाली सहित अन्य राज्यों से आए हुए पर्यटकों ने भी रक्तदान किया ।मनाली के माल रोड में स्थित होटल कुंजम के पास इस शिविर का आयोजन किया गया जिसमें रक्त एकत्र संग्रहालय जिला कुल्लू के स्टाफ व मनाली हॉस्पिटल से डॉक्टर व स्टाफ ने शिविर में अपनी सेवाएं दी। इस दौरान क़रीब 86 लोगों ने रक्तदान किया और 86 यूनिट रक्त इकट्ठा किया ।रक्तदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला । इस रक्तदान शिविर में किसी ने चालसवीं बार रक्तदान किया तो किसी ने पहली बार रक्तदान किया ।वंही रमेश कंवर ने कहा कि वह आज चालीसवीं बार रक्तदान कर रहे हैं और उन्हें काफ़ी ख़ुशी हो रही है । उन्होंने कहा कि लोगों में रक्तदान करने के काफ़ी उत्साह भी आज देखने को मिला है ख़ासकर युवाओं में । उन्होंने सभी लोगों से रक्तदान करने की अपील की उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान होता है और ऐसे में सभी लोगों को रक्तदान करने के आगे आना चाहिए ।