ब्लू डार्ट की ‘इंडिया ऑन द मूव 2025’ रिपोर्ट ने दिखाई भारत की रफ्तार

Blue Dart's 'India on the Move 2025' report showcases India's momentum

मुंबई (अनिल बेदाग): भारत की तेज़ होती धड़कन को अगर किसी ने करीब से महसूस किया है, तो वह है ब्लू डार्ट। दक्षिण एशिया की अग्रणी एक्सप्रेस एयर और लॉजिस्टिक्स कंपनी ने अपनी पहली वार्षिक रिपोर्ट ‘इंडिया ऑन द मूव 2025’ जारी कर देश की गतिशीलता, उपभोग और डिलीवरी के बदलते स्वरूप को खूबसूरत अंदाज़ में पेश किया है।

यह रिपोर्ट केवल आंकड़ों की कहानी नहीं कहती, बल्कि उन पलों को उजागर करती है जो सच में मायने रखते हैं—वह दवाइयाँ जो समय पर पहुँचीं, वह व्यवसाय जो रातों-रात बढ़े, और वह रोज़मर्रा की ज़रूरतें जो पहले से कहीं ज़्यादा तेज़ और दूर तक पहुँचीं। जुलाई 2025 में ब्लू डार्ट ने अपना सबसे व्यस्त दिन दर्ज किया, जब एक ही दिन में 14,000 टन से अधिक माल देशभर में पहुँचा। पूरे वर्ष में 20 ऐसे दिन रहे, जब शिपमेंट्स सामान्य औसत से दोगुने हो गए।

सुरक्षा और भरोसे की मिसाल कायम करते हुए, ब्लू डार्ट ने 2025 में 4.7 करोड़ सुरक्षित पार्सल डिलीवर किए। लेह-लद्दाख की 3,500 मीटर ऊँचाई से लेकर –196°C पर वैक्सीन ट्रांसपोर्ट तक, कंपनी ने यह साबित किया कि भारत सचमुच हर हाल में आगे बढ़ रहा है—और ब्लू डार्ट उसकी रफ्तार बना हुआ है।