जिला पंचायत गाजियाबाद की बोर्ड बैठक हुई संपन्न

Board meeting of District Panchayat Ghaziabad concluded

मोहित त्यागी

  • बैठक में मुरादनगर मार्केट में स्थित एक पार्क अमर शहीद मेजर आशाराम त्यागी एंव दूसरे पार्क पूर्व प्रधानमन्त्री स्व० श्री चौधरी चरण सिंह के के नाम पर नामकरण किये जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से हुआ पास।
  • वहीं मार्किट के एक प्रवेश द्वार का नाम पूर्व प्रधानमन्त्री स्व० श्री अटल बिहारी बाजपेयी एंव दूसरे प्रवेश द्वार का नाम डा० भीमराव अम्बेडकर के नाम पर नामकरण किये जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।

जिला पंचायत, गाजियाबाद की बोर्ड बैठक ममता त्यागी, अध्यक्ष जिला पंचायत गाजियाबाद की अध्यक्षता में 28 जनवरी को सम्पन्न हुई बैठक में धर्मेश तोमर, विधायक धौलाना। मंजू शिवाच, विधायक मोदीनगर‌। सुचेता, ब्लाक प्रमुख भोजपुर एंव जिला पंचायत सदस्यगण अमरपाल, आशिफा, अनिल, दया, शोकिन्द्र, बबली, रजनी, नसीमा, परमिता, मीनू यादव, अंशू मावी उपस्थित रहे। बोर्ड बैठक में जिला पंचायत का वित्तीय वर्ष 2024-25 का पुनरीक्षित बजट एंव वित्तीय वर्ष 2025-26 का मूल बजट पारित किया गया। बैठक में जिला पंचायत की वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्य योजना पर चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त जिला पंचायत की मुरादनगर मार्किट में स्थित दो पार्को में एक पार्क अमर शहीद मेजर आशाराम त्यागी एंव दूसरे पार्क पूर्व प्रधानमन्त्री स्व० श्री चौधरी चरण सिंह के के नाम पर नामकरण किये जाने तथा मार्किट के एक प्रवेश द्वार का नाम पूर्व प्रधानमन्त्री स्व० श्री अटल बिहारी बाजपेयी एंव दूसरे प्रवेश द्वार का नाम डा० भीमराव अम्बेडकर के नाम पर नामकरण किये जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में कुछ जिला पंचायत सदस्यों द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 की कार्ययोजना के विकास कार्य पूर्ण न होने पर रोष व्यक्त किया गया, जिस पर अध्यक्ष जिला पंचायत ममता त्यागी ने सदस्यों को आश्वासन दिया गया कि सभी सदस्यों के विकास कार्य पूर्ण कराये जायेंगे। मंजू शिवाच विधायक द्वारा प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी को प्रदूषण नियंत्रित किये जाने एंव जिला आबकारी अधिकारी को स्कूल, मदरसे अस्पताल, मंदिरों, मस्जिदों के निकट शराब के ठकों के लाईसेंस निर्गत न किये जाने के निर्देश दिये गये। अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त जनप्रतिनियों अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा की गई।