बॉलीवुड निर्माता निर्देशक रिज़वान डेनियल 18 से 21 दिसंबर तक रांची में

Bollywood producer-director Rizwan Daniel in Ranchi from December 18 to 21

रविवार दिल्ली नेटवर्क

रांची के आपराधिक विषय को लेकर फ़िल्म निर्माण की योजना पर होगी चर्चा,स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मौका

रांची : बॉलीवुड के चर्चित निर्माता निर्देशक रिज़वान डेनियल 18 से 21 दिसंबर तक रांची में रहेंगे।रांची के आपराधिक विषय पर एक मनोरंजक कहानी की पटकथा पूरी तरह तैयार हो चुकी हैं, जिसके लेखक कफ़ीलूर रहमान हैं।जिन्हें हाल ही में दादा साहेब फाल्के सेवा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया हैं।

रिज़वान डेनियल कई वेब सीरीज और फीचर फ़िल्म का निर्माण कर चुके हैं।वर्तमान में वे फ़िल्म गैंग्स ऑफ़ सम्भल की शूटिंग में व्यस्थ हैं।लेखक के. रहमान ने बताया कि रांची की आपराधिक विषय पर आधारित कहानी पढ़ने के बाद रिजवान डेनियल आने को तैयार हुए हैं।वे यहां के स्थानीय कलाकारों से भी मुलाक़ात करेंगे।के. रहमान लेखन कार्य में कई वर्षों से सक्रिय हैं एवं उनके उपन्यास प्रकाशित हैं।