- श्रीलंका के लिए कुशल परेरा ने अकेले जड़ा अद्र्धशतक
- तीक्ष्णा व मधुशंका ने श्रीलंका के लिए दसवें विकेट के लिए 43 रन की रिकॉर्ड भागीदारी
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : न्यूजीलैंड के रफ्तार के सौदागर ट्रेंट बोल्ट (3/37) और लॉकी फर्गुसन (2/35) की रफ्तार और धार तथा बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर (२/22) और रचिन रवींद्र (2/22) के बुने स्पिन के जाल के सामने अपने सलामी बल्लेबाज कुशल परेरा के अद्र्धशतक के बावजूद श्रीलंका की टीम आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप 2023 के अहम मैच में बृहस्पतिवार को बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर 46.4 ओवर में मात्र 171 रन पर ढेर हो गई। श्रीलंका ने दुष्मंता चमिरा (1) के रूप में जब 32.1 ओवर में नौ विकेट 128 पर खो दिए तो तब उसकी पारी 150 रन से पहले ही सिमटती लगी। महेश तीक्ष्णा (अविजित 39 रन, 91गेंद, तीन) और दिलशान मधुशंका (19 रन, 48 गेंद,दो चौके) ने श्रीलंका के लिए वन डे विश्व कप के लिए दसवें विकेट के लिए पारी की 43 रन की सबसे बड़ी भागीदारी कर जॉन और रवि रत्नायके की इंग्लैंड में 1983 के संस्करण में 33 रन की सबसे बड़ी भागीदारी के रिकॉर्ड को तोड़ अपनी टीम को कुछ सम्मानजनक स्कोर बनाया। बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने मधुशंका को विकेटकीपर टॉम लैथम के हाथों 47 वें ओवर में कैच करा श्रीलंका की पारी समेटी।
श्रीलंका के कुशल परेरा ने अपना अद्र्धशतक मात्र 22 गेंद खेल कर दो छक्कों और नौ चौकों की मदद से पूरा किया। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्गुसन के साथ बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर ने बराबर विकेट चटकाए। न्यूजीलैंड के रफ्तार के सौदागर ट्रेंट बोल्ट ने अपने तीसरे ओवर में चार गेंदों के भीतर पहले कप्तान कुशल मेंडिस (6) को थर्डमैन पर रचिन रवींद्र के हाथों और चौथी कोण बना ऑफ स्टंप के बाहर निकलती गेंद पर सदीरा समरविक्रम(1)डैरेल मिचेल के हाथों पहली स्लिप में कैच कराने के बाद चरित असालंका (8) को एलबीडब्ल्यू आउट करा तीन विकेट चटका कर श्रीलंका के शीर्ष क्रम को बिखेर उसका स्कोर चार विकेट पर 70 कर दिया। असालंका ने आउट होने से कुशल परेरा के साथ चौथे विकेट के लिए 38 रन की पारी की दूसरी सबसे बड़ी भागीदारी की । रही सही कसर एकादश में करने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्गुसन ने जमकर खेल रहे सलामी बल्लेबाज कुशल परेरा(51 रन, 28 गेंद, दो छक्के, 9 चौके) को कवर में मिचेल सेंटनर के हाथों कैच करा उसकी आधी टीम को श्रीलंका को मात्र 9.3 ओवर में 70 रन पर पैवेलियन लौटा दिया। न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने अपने पहले और पारी के दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसंक(2) को विकेटकीपर टॉम लैथम के हाथों कैच करा पहला झटका दिया था। श्रीलंका ने पहले पॉवरप्ले में दस ओवर में पांच विकेट जब 74 रन पर खो दिए तो फिर उसकी पारी संभली ही नहीं। बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर ने अपने दो ओवर में पहले अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज (16 रन, 27 गेंद, 2 चौके) को और फिर धनंजय डिसिल्वा (17 रन, 24 गेंद, दो चौके, एक छक्का) , दोनों को डैरल मिचेल के हाथों कैच करा आउट कर श्रीलंका का स्कोर 18.3 ओवर में सात विकेट पर 103 कर उसकी बड़ा स्कोर खड़ा करने की रही सही उम्मीद पर पानी फेर दिया। श्रीलंका के स्कोर में आठ रन ही जुड़े थे कि लॉकी फर्गुसन की आफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को कट करने के फेर में चमिका करुणारत्ने (6)ने विकेटकीपर टॉम लैथम को कैच करा उसका स्कोर 8 विकेट पर 113 रन कर दिया। बाएं हाथ के स्पिनर रचीन रवींद्र ने ड्रिंक्स ब्रेक के बाद पहली ही ओवर में ) दुष्मंत चमीरा (1) को विकेटकीपर टॉम लैथम के हाथों कैच करा श्रीलंका का स्कोर 33 वें ओवर में नौ विकेट पर 128 रन और फिर पारी के 47 वें ओवर में मधुशंका को भी विकेटकीपर लैथम के हाथों कैच करा श्रीलंका की पारी समेटी।