बीजापुर में बम को किया गया निष्क्रिय

Bomb defused in Bijapur

रविवार दिल्ली नेटवर्क

बीजापुर : बीजापुर जिले के थाना गंगालूर क्षेत्रांतर्गत सुरक्षा कैंप मुतवेंडी से डीआरजी, सीआरपीएफ 202 कोबरा, 85 बटालियन एवं बीडीएस बीजापुर की संयुक्त टीमें एरिया डोमिनेशन डिमाइनिंग ड्यूटी पर निकली थी…अभियान के दौरान मुतवेंडी के आगे माओवादियों के द्वारा लगाए गए स्पाइक्स एवं आईईडी को सुरक्षा बल के जवानों द्वारा सुरक्षित रूप से बरामद किया गया…

बीडीएस बीजापुर की टीम द्वारा मौके से प्राप्त 05 किग्रा के प्रेशर IED को सुरक्षित नष्ट किया गया…माओवादियों के द्वारा क्षेत्र में IED एवं Spikes सुरक्षा बलों के जवानों को क्षति पहुचाने के लिये लगाये गये थे। सुरक्षा बलों की सूझबूझ एवं सतर्कता से माओवादियों के मंसूबों को विफल करते हुऐ लगाये गये IED एवं स्पाईक को सुरक्षित बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया।