पुलिस लाईन कुरुक्षेत्र में पहुंचा पुस्तक प्रदर्शनी वाहन

Book exhibition vehicle reached Police Line Kurukshetra

रविवार दिल्ली नेटवर्क

कुरुक्षेत्र : हरियाणा पुलिस की पहल पर पुस्तक परिक्रमा का आयोजन 17 अगस्त से 16 सितम्बर 2024 तक किया गया है। 17 अगस्त 2024 को तृतीय पानीपत पुस्तक मेले के आयोजन के अवसर पर नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा संचालित पुस्तक प्रदर्शनी वाहन को पुस्तक परिक्रमा के लिए हरियाणा के पुलिस महानिदेश द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया था।

हरियाणा पुलिस की पहल पर चलाया गया पुस्तक प्रदर्शनी वाहन पानीपत, करनाल के बाद कल शाम कुरुक्षेत्र पुलिस लाइन स्थित सरदार पटेल पुलिस पुस्तकालय में पहुंचा। जहां उपस्थित विघार्थियों ने अपने लिए कुछ कथा-कहानियों की पुस्तकें खरीदी। आज सुबह यह प्रदर्शनी वाहन डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल पहुंचा जहां उपस्थित छात्र-छात्राओं ने पुस्तक प्रदर्शनी वाहन में रखी पुस्तकों को देखा तथा पुस्तकों के संबंध में जानकारी हासिल की ।

पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कहा कि हरियाणा पुलिस की तरफ से चलाई गई इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य आजकल की युवा पीढ़ी को पुस्तकों से जोड़ना है क्योंकि आजकल की युवा पीढ़ी इंटरनेट पर बहुत ज्यादा समय बिताती है, और इंटरनेट से यह अत्यधिक जुड़ाव युवाओं को कला व साहित्य से दूर कर रहा है। पुलिस विभाग ने इस पहल के माध्यम से बच्चों को अध्यापन के लिए प्रेरणा देने की कोशिश की है। यहां पर हिन्दी, अंग्रेजी, पंजाबी भाषा की किताबें है, जिसमें बाल साहित्य, सामान्य ज्ञान, इतिहास विज्ञान के साथ साथ विशेष रूप से प्रतियोगी परिक्षाओं को ध्यान में रखते हुए महत्तवपूर्ण किताबों का संग्रह एकत्रित किया गया है।