
रविवार दिल्ली नेटवर्क
मुरादाबाद : तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद में टीएमयू के केन्द्रीय पुस्तकालय और तरूण बुक्स प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित पुस्तक मेले में तीर्थकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेन्टर के डीन प्रो. एसके जैन, यूनिवर्सिटी की पुस्तकालयाध्यक्षा डॉ. विनीता जैन और फिजियोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. जयवल्लभ कुमार की उल्लेखनीय मौजूदगी रही। एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के 150 से अधिक स्टुडेंट्स ने पुस्कत मेले की विजिट की। पुस्तक मेले में देश-विदेश के जाने-माने शैक्षिक प्रकाशनों जैसे- एल डब्ल्यू डब्ल्यू, एल्सेवियर, सीआरसी, रूटलेज, विली, स्प्रिंगर, सीबीएस, आर्या आदि की नवीनतम संस्करणों की पुस्तकों का प्रदर्शन किया गया। मेडिकल के डीन प्रो. जैन ने कहा कि डिजिटल युग में भी किताबें अनमोल हैं। अध्ययन के लिए प्रकाशित पुस्तकों का अपना विशेष स्थान है। उन्होंने इसे मेडिकल साइंस के स्टुडेंट्स के लिए बहुत उपयोगी बताते हुए कहा, वह एक ही स्थान पर अपने विषयों से सम्बन्धित नई पुस्तकों के साथ-साथ पूर्व की पुस्तकों के नवीनतम संस्करण को भी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।