दिल्ली पुलिस का रिश्वतखोर सब-इंस्पेक्टर फरार, हवलदार गिरफ्तार

Bribe-taking sub-inspector of Delhi Police absconding, constable arrested

इंद्र वशिष्ठ

दिल्ली पुलिस में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा। नए साल की शुरुआत में ही पुलिसकर्मियों के भ्रष्टाचार के दो मामले सामने आए हैं। सीबीआई ने उत्तर पश्चिम जिले के नेताजी सुभाष प्लेस थाने में तैनात रिश्वतखोर हवलदार शिव हरि को गिरफ्तार किया है। दूसरी ओर सीबीआई शाहदरा जिले के सीमा पुरी थाने में तैनात सब- इंस्पेक्टर राजेन्द्र को रंगे हाथ पकड़ने में विफल हो गई। सब- इंस्पेक्टर राजेन्द्र रिश्वत की रकम लेकर भाग गया।

चार लाख मांगे-
सीमा पुरी थाने में तैनात सब- इंस्पेक्टर राजेन्द्र ने कार मरम्मत का काम करने वाले मोहम्मद आजाद से कहा कि उसके खिलाफ़ दो मतदाता पहचान पत्र रखने की शिकायत दर्ज हुई है। आजाद के खिलाफ कार्रवाई ना करने के लिए सब- इंस्पेक्टर राजेन्द्र ने आजाद से चार लाख रुपए रिश्वत मांगी। रिश्वत न देने पर उसे देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार करने की धमकी दी। सीबीआई ने आरोप के सत्यापन के बाद दो जनवरी को मामला दर्ज किया।

सब- इंस्पेक्टर राजेन्द्र जीटीबी एंक्लेव थाने की तीसरी मंजिल पर बैरक में रहता है। सब- इंस्पेक्टर राजेन्द्र ने दो जनवरी को आजाद से रिश्वत के डेढ़-दो लाख रुपए बैरक में लिए। आजाद ने रिश्वत दे कर नीचे आने के बाद सीबीआई को इशारा किया। सीबीआई की टीम तीसरी मंजिल की बैरक में गई, तब तक सब-इंस्पेक्टर राजेन्द्र वहां से भाग गया।

हवलदार गिरफ्तार-
दूसरा मामला नेताजी सुभाष प्लेस थाने का है। नार्थ स्कवायर मॉल, फन सिनेमा के बाहर खाने की रेहड़ी लगाने देने के लिए हवलदार शिव हरि पाठक ने शिकायतकर्ता सतीश यादव से बीस हज़ार रुपए रिश्वत मांगी। सीबीआई ने दो जनवरी को रात को हवलदार शिव हरि को पुलिस बूथ में सतीश से दस हज़ार रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया।