अयोध्या में रेप आरोपी के मार्केट पर चला बुलडोजर

Bulldozer runs on market of rape accused in Ayodhya

रविवार दिल्ली नेटवर्क

अयोध्या : अयोध्या जनपद के भदरसा रेप कांड के आरोपित सपा नेता मोईद खान के शॉपिंग कंपलेक्स को बुलडोजर की कार्यवाही करके ध्वस्त कर दिया गया है। ध्वस्त किया गया मार्केट सरकारी तालाब और चकरोड की जमीन पर कब्जा करके अवैध ढंग से बनाया गया था। मौके पर काफी फोर्स और जनपद के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।

गत दिनों भदरसा की ही नाबालिक के साथ गैंग रेप की घटना प्रकाश में आई थी,जिसके आरोप में मोईद खान और उसका नौकर राजू खान दोनों जेल में बंद हैं। अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि संबंधित मार्केट का मानचित्र भी नहीं पास था और साथ ही मार्केट तालाब और चकरोड की जमीन पर बना हुआ था। अवैध निर्माण को लेकर प्राधिकरण ने कई बार नोटिस दिया लेकिन किसी भी प्रकार का संज्ञान निर्माण कर्ताओं ने नहीं लिया। ऐसे में निर्माण को ध्वस्त करने का आदेश प्राधिकरण ने जून में ही जारी कर दिया था, जिसे आज ध्वस्त किया गया है।