बुमराह ने फिर ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम को बिखेरा, भारत ने  बारिश से बाधा से तीसरा टेस्ट ड्रॉ कराया

Bumrah again rips apart Australia's top order, India draws rain-interrupted third Test

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (3/18) की अगुआई में भारत के तेज गेंदबाजों ने गाबा में दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम को बिखेर दिया । ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से बराबर बाधा के बीच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी के तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के पांचवें व अंतिम दिन बुधवार को अपनी दूसरी पारी 18 ओवर में सात  विकेट पर 89 रन पर समाप्त घोषित कर दी। अले्क्स कैरी 20 गेंद खेल दो चौकों की मदद से  20 और मिचेल स्टार्क दो गेंद खेल दो रन बनाकर नॉटआउट रहे। ऑ्स्ट्रेलिया ने आखिरी सत्र में भारत के सामने जीत के लिए 275 रन का लक्ष्य रखा  और उसने बिना क्षति  जब अपनी दूसरी पारी में 2.1 ओवर में जब आठ रन बनाए थे तब बारिश आ गई और खेल रोकना पड़ा और इसके बाद आगे खेल नहीं हुआ और अंतिम दिन का खेल खत्म घोषित कर दिया गया और तीसरा टेस्ट ड्रॉ समाप्त हो गया। भारत ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया से सीरीज का पहला टेस्ट 295 रन जीता। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड मे भारत से दूसरा टेस्ट दस विकेट से जीत एक एक की बराबरी पाई। बारिश से बराबर बाधा पड़ने के बीच भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया से गाबा में तीसरा टेस्ट ड्रॉ कराना मनोवैज्ञानिक रूप से हौसला बढ़ाने वाला कहा जाएगा क्योंकि इसमें मेजबान टीम हावी रही। केएल राहु़ल और रवींद्र जडेजा के अर्द्धशतकों और आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह की आखिरी विकेट की 47 रन  भागीदारी की बदौलत भारत पहली पारी में 260 रन बनाए। आकाशदीप और बुमराह ने आखिरी विकेट के लिए 33 रन जोड़ मंगलवार को भारत की पहली पारी के स्कोर को नौ विकेट पर 246 रन पहुंचा उसे फॉलोऑन से बचाया। भारत के लिए  तीसर टेस्ट में दोनों पारियों में उसके तेज गेदबाज जसप्रीत बुमराह ने दोनों पारियो में कुल 94 रन देकर नौ विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी और मौजूदा टेस्ट सीरीज का लगातार दूसरा टेस्ट शतक जड़ने वाले ट्रेविज हेड लगातार दूसरे टेस्ट में मैन ऑफ द’ मैच रहे।

भारत ने अंतिम दिन सुबह नौ विकेट पर 252 रन से पांचवे व आखिरी दिन आगे खेलना शुरू किया और आकाशदीप (31रन ,44 गेंद एक छक्का, दो चौके) कामचलाउ ऑफ स्पिनर ट्रेविज हेड की गेंद को रक्षात्मक ढंग से खेलने गए और पिछला पैर क्रीज से बाहर रह गया और विकेटकीपर अलेक्स कैरी ने उन्हें स्टंप कर उसकी पहली पारी 260 रन पर समेटी। जसप्रीत बुमराह 38 गेंद खेल एक छक्के की मदद से दस रन बनाकर अविजित रहे। कप्तान तेज गेंदबाज पैट कमिंस (4/81) ऑस्ट्रेलिया के सबसे कामयाब रहे मिचेल स्टार्क (3/83), जोश हेजलवुड(1/22) , ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन (1/55) और ट्रेविज हेड (1/3) मेजबान टीम के अन्य कामयाब गेंदबाज रहे। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे और 185 रन की बढ़त हासिल की।

जसप्रीत बुमराह (3/18) की अगुआई में भारत के तेज गेंदबाजों मोहम्मद सिराज (2/36) और आकाशदीप (2/28) ने कहर बरपाया और ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट 89 रन पर समाप्त घोषित कर दी। ऑ्स्ट्रेलिया ने जीत के लिए आखिरी सत्र में भारत के सामने दूसरी पारी मे जीत के लिए 275 रन का लक्ष्य रखा और बिना क्षति 2.3 ओवर में आठ रन बनाए थे तब बारिश आ गई और खेल रोकन पड़ा और इसके बाद आगे खेल नहीं हुआ और अंतिम दिन का खेल खत्म घोषित कर दिया गया और तीसरा टेस्ट ड्रॉ समाप्त हो गया।

ऑस्ट्रेलिया ने सुबह अपनी दूसरी पारी शुरू की तो जसप्रीत बुमराह व आकाशदीप सिंह ने दो दो और मोहम्मद सिराज ने कहर बरपाते हुए 11 ओवर में उसके पांच बल्लेबाजों को पैवेलियन लौटा दिया। बुमराह ने अपने दूसरे ओवर की तीसरे की चौथी कोण बना भीतर आती गेंद पर उस्मान ख्वाजा (8 रन, 7 गेंद, दो चौके)को ड्राइव करने पर मजबूर कर बोल्ड कर दिया और ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट 11 रन पर खो दिया और मेजबान टीम स्कोर के स्कोर में पांच रन ही और जुड़े कि मरनस लबुशेन (1 रन, 9 गेंद) ने उनके तीसरे ओवर की पहली गेंद को कट करने की कोिशश में विकेटकीपर पंत को कैच थमा दिया।

आकाशदीप ने सलामी बल्लेबान नाथन मैक्सिवनी (4 रन, 25 गेंद) को बाहर जाती गेंद को कट करने पर मजबूर कर विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया और ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा विकेट भी 16 रन पर गंवा दिया। मिचेल मार्श ( 2 रन, 13) आकाशदीप की ऑफ स्टंप से बहुत बाहर जाती गेंद को खेलने और छोड़ने के असमंजस में विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे और ऑस्ट्रेलिया ने चौथा विकेट 28 रन पर खो दिया। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में शतक जड़े वाले स्टीव स्मिथ (4 रन, 5 गेंद, एक चौका) को लेग स्टंप पर गिर बाहर जाती गेंद को फ्लिक करने को मजबूर विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कैच कराया और पहली पारी के दूसरे शतक वीर भारत के सबसे बड़े सिरदर्द ट्रेविज हेड (17 रन, 19 गेंद, 2 चौके)को ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट गेंद को पुल करने पर मजबूर कर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच करा उसका स्कोर छह विकेट पर 60 कर दिया। कप्तान पैट कमिस(22 रन, 10 गेंद, दो छक्के, दो चौके) को जसप्रीत बुमराह ने अपने दूसरे स्पैल के पहले ओवर में धीमी गेंद पर बड़े स्ट्रोक का लालच देकर केएल राहुल के हाथों मिड ऑफ पर कैच कर सात विकेट पर 85 कर दिया।

हम अब मेलबर्न में चौथे टेस्ट में विश्वास के साथ उतरेंगे : रोहित शर्मा
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘ब्रिस्बेन में बार बार बारिश से बाधा खेल के लिहाज से बहुत अच्छा नहीं रहा और तीसरा टेस्ट ड्रॉ समाप्त हुआ। गेंदबाज कह सकते  हैं इससे उनकी लय पर असर पड़ा लेकिन उन्हें इससे कुछ आराम कर फिर पूरी तरह तरोताजा होकर गेंदबाजी करने का मौका मिला। बारिश से बल्लेबाजों को दुबारा क्रीज पर उतर कर फिर से एकाग्रता पाने की जरूरत पड़ी। ब हम सीरीज में मेलबर्न में चौथै टेस्ट में एक एक की बराबरी से उतरने से हम आत्मविश्वास के साथ उतरेंगे। तीसरा टेस्ट ड्रॉ कराने में केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के साथ आकाशदीप और बुमराह के जीवट से हम फॉलोऑन बचाने में सफल रहे। जसप्रीत बुमराह ने गेंद से कमाल किया उनका आकाशदीप और सिराज में उनका खूब साथ दिया। आकाशदीप अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नए हैं लेकिन गाबा जैसा टेस्ट उन्हें बहुत कुछ सीखा सकता है।’

हमारे बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया : कमिंस
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ‘हमारे बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और पहली पारी में हमारा 450 रन का स्कोर एक बढ़िया स्कोर था। तेज गेंदबाज जोश हेजलवूड का तीसरे टेस्ट के बीच चोट से बाहर होना हमारे लिए चिंता का सबब हे। बारिश से बाधा पड़ी । आप हर हाल में टेस्ट जीतना चाहते हैं। खासतौर पर जब गेंद ठोस होती है तो बतौर गेंदबाज मदद मिलती है। पहली पारी में हेड और स्मिथ की शतकीय पारियां शानदार रही ही कैरी भी बढ़िया खेले। ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन मंगलवार को बढ़िया दिखे।

जिस बढ़िया लय से बल्लेबाजी कर रहा हूं मैं उससे खुश हूं : हेड
ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में शतक जड़ मैन ऑफ द’मैच ट्रेविज हेड ने कहा, ‘ पिच पर बल्लेबाजी के लिए चुनौतीपूर्ण थी। मुझे बल्लेबाजी करते हुए बराबर गियर बदलना पड़ा। मेरी अलग योजनाएं थी और खुश हूं कि मैं इन्हें अमली जामा पहनाने में कामयाब रहा। मेरी स्टीव स्मिथ के साथ बढ़िया भागीदारी हुई। मैंने स्थितियों को आंकने की कोशिश की। मैं इस वक्त  जिस बढ़िया लय से बल्लेबाजी कर रहा हूं मैं उससे खुश हूं। मुझे ऐसा महसूस हुआ कि स्मिथ ने लय पा ली और उन्होंने मुझे खुल कर खेलने की आजादी दी।