बुमराह रिवर्स स्विंग के अपने कौशल के कारण ईडन पर भारत के तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं

Bumrah could prove to be India's trump card at Eden due to his reverse swing skills

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : कप्तान शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया से स्वदेश लौट कर भारत के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में शुक्रवार से शुरू होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट के लिए ईडन गार्डंस पहुंच कर पिच कर जायजा लिया। शुभमन गिल के साथ भारत के चीफ कोच गौतम गंभीर और बल्लेबाजी कोच सिताशुं कोटक ने मंगलवार सुबह पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी के साथ बात कर पिच का मिजाज जानने की कोशिश की। शुभमन गिल इस बात को भली भांति जानते हैं कि ईडन गार्डंस की चाहे बल्लेबाज हो या गेंदबाज हो उसके कौशल और मिजाज का इम्तिहान लेती है। भारत के दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी कोच मॉर्ने मॉर्केल से भी कप्तान शुभमन गिल ने ईडन गार्डंस की पिच परउछाल और मूवमेंट से पार पाने की बाबत चर्चा करते दिखे। जहां तक ईडन गार्डंस की पिच की बात है इस पर टेस्ट मैच में शुरू के दो दिन खासा उछाल रहता है और मैच के आगे बढ़ने और टूटने के साथ इस पर स्पिनरों की भूमिका खासी अहम हो जाती है। ईडन की पिच पर टेस्ट में पहले दिन तेज गेंदबाजों की गेंद तेजी से तो आएगी गेंद के पिच होने पर उसका मूवमेंट भी बल्लेबाजों का इम्तिहान ले सकता है।

भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई सदाबहार अनुभवी जसप्रीत बुमराह करेंगे। जसप्रीत बुमराह ने मंगलवार को ईडन गार्डंस में करीब एक घंटे तक छोटे छोटे कई स्पैल में शिद्दत से गेंदबाजी की। बुमराह गेंदबाजी करते पूरी तरह लय में दिखे। ईडन के पिच पर गेंद के रिवर्स स्विंग होने की पूरी उम्मीद है। बुमराह का गेंद को रिवर्स स्विंग कराने मे कोई सानी नहीं है है। बुमराह रिवर्स स्विंग के अपने कौशल के कारण ईडन पर भारत की गेंदबाजी का तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।

बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज और आकाश दीप भी गेंद को रिवर्स स्विंग कराना खूब जानते हैं। ऐसे में भारत के रफ्तार और स्विंग के माहिरों की इस त्रिमूर्ति से निपटना दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है। साथ ही रही सही कसर अनुभवी स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन पूरी कर सकते हैं।’कोलकाता के ईडन गार्डंस पर बंगाल के लिए मौजूदा रणजी सीजन में तीन मैचों में 15 विकेट चटकाने वाले रफ्तार के साथ धार दिखाने वाले टखने की चोट से अब पूरी तरह उबर कर फिट मोहम्मद शमी को कोलकाता के क्रिकेट प्रेमी बुमराह और सिराज को गेंदबाजी करते पसंद करते।

शमी ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में जून 2023 में खेला था। शमी खुद भी यह कह चुके हैं कि वह पूरी तरह फिट हैं और भारतीय टीम में उन्हें वापस भारतीय टीम में शामिल करने का फैसला राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को लेना है। भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने शमी की बाबत कहा, ‘बेशक चयनकर्ता शमी की गेंदबाजी को देख रहे होंगे और उनकी और चयनकर्ताओं की बात हुई होगी। बतौर गेंदबाज हर कोई मोहम्मद शमी के गेंदबाजी कौशल से वाकिफ है। मै नहीं जानता कि शमी भारत के लिए टेस्ट, वन डे और टी 20 क्रिकेट में क्यों नहीं खेल सकते।‘

भारत की टेस्ट टीम में शामिल दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ बेंगलुरू में रविवार को खत्म दूसरे चार दिन के अनाधिकृत टेस्ट में खेलने वाली भारत ए के कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप और कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल जैसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल आधा दर्जन खिलाड़ियों में हालांकि हरेक फिट है लेकिन इन सभी ने मंगलवार को ईडन गार्डंस में अभ्यास करने की बजाए कार्यभार प्रबंधन के लिए आराम करना ही बेहतर समझा।

भारत तीन गेंदबाजों और दो स्पिनरों यानी पांच खालिस तेज गेंदबाजों के साथ उतरने की स्थिति में भारत यदि पूरे रंग में चल रहे ध्रुव जुरैल को भी उपकप्तान नियमित एकादश में रखना चाहता है तो फिर उसे औसत प्रदर्शन करने वाले साई सुदर्शन को एकादश से बाहर रखने का कड़ा फैसला ले सकता है। भारत यदि तीन तेज गेंदबाजों के साथ पहले टेस्ट मे उतरने का फैसला करता है तो फिर बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव को एक बार फिर कम से कम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कम से कम पहले टेस्ट में भारत की एकादश में जगह मिलती नहीं दिखती लग रही।