चोट के कारण बुमराह बाहर, द. अफ्रीका के खिलाफ अंतिम दो टी-20 के लिए सिराज भारतीय टीम में

सिराज के टी-20 विश्व कप की दावेदारी का मौका

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : जसप्रीत बुमराह के पीठ की चोट के कारण बाहर होने पर नौजवान तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को मेहमान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के बाकी अंतिम दो मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। भारत तिरुवनंपुरम में दक्षिण अफ्रीका से सीरीज का पहला मैच टी-20 मैच आठ विकेट से जीत 1-0 से आगे है। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का दूसरा मैच 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में तीसरा व अंतिम टी -20 मैच 4 अक्टूबर को इंदौर में खेलेगी। बुमराह की पीठ के चोट के कारण फिलहाल नैशनल क्रिकेट अकेडमी(एनसीए) में हैं। बुमराह एनसीए में पीठ का स्कैन होगा।

एनसीए की मेडिकल टीम बुमराह की चोट का विस्तृत आकलन करने के बाद ही अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप में उनके शिरकत करने की बाबत अंतिम फैसला लेगी। भारत के टी-20 विश्व कप के लिए चार स्टैंडबाय में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और दीपक चाहर भी हैं। इनमें मोहम्मद शमी अभी अभी कोरोना से उबरे हैं और बीसीसीआई का फिटनेस टेस्ट पास करना है। शमी ने लंबे समय से भारत के लिए टी-20 मैच नहीं खेला है हालांकि गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल में जरूर खेले थे। सिराज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में रविवार को दूसरे और मंगलवार को इंदौर में तीसरे व अंतिम 20 मैच में यदि भारत की एकादश में शामिल किया जाता है तो उनके लिए यह टी-20 विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी पेश करने का मौका हो सकता है। दरअसल ंअजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत को आस्ट्रेलिया में उसके खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जिताने में सिराज के गेंद से कमाल की भी अहम भूमिका रही थी।

सिराज ने भारत के लिए अंतिम टी-20 मैच श्रीलंका के खिलाफ इस फरवरी में खेला था और उन्हें टेस्ट क्रिकेट का बेहतर गेंदबाज माना जाता है। उन्होंने अब तक भारत के लिए मात्र 5 टी-20 मैच खेल पांच विकेट लिए हैं। हालांकि सिराज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर (आरसीबी)के लिए आईपीएल में पिछले कई सीजन से खेल ही रहे हैं। इस साल आईपीएल नीलामी से पहले ही आरसीबी ने विराट कोहली सहित जिन तीन खिलाडिय़ों को अपनी टीम में बरकरार रखा, सिराज भी उनमें से एक थे। हाल ही सिराज ने काउंटी क्रिकेट में वारविकशर के लिए समरसेट के खिलाफ खेलते हुए पांच विकेट चटकाए थे।

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोरोना से उबरने के बाद बीसीसीआई के जरूरी फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही भारतीय टीम से जुड़ सकेंगे। ऐसे शमी की जगह उमेश यादव को जबकि पीठ की दिक्कत के चलते ऑलराउंडर दीपक हुड्डïा के बाहर होने पर टी-20 विश्व कप के लिए स्टैंडबाय श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को दक्षिण अफ्रीका के सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। खुद को शारीरिक रूप से बेहतर करने के लिए फिलहाल बेंगलुरू में एनसीए में रहने के कारण हार्दिक पांडया और भुवनेश्वर पहले ही इस टी-20 सीरीज से बाहर हैं। टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल हार्दिक पांडया, भुवनेश्वर कुमार, दीपक हुड्डïा और अब जसप्रीत बुमराह सहित चार खिलाड़ी फिलहाल एनसीए बेंगलुरू में हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार को तीसरे व अंतिम टी-20 मैच के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के अगले हफ्ते के टी-20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने की उम्मीद है। भारतीय टीम का टी-20 विश्व कप से ब्रिस्बेन में एक छोटा शिविर लगेगा। मेहमान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम इसके बाद अपने घर में तीन वन डे मैचों -6 अक्टूबर(पहला ,लखनउ), 9 अक्टूबर(दूसरा, रांची) तथा 11 अक्टूबर(तीसरा व अंतिम ,दिल्ली ) – की सीरीज खेलेगी। शिखर धवन की अगुआई में इस वन डे सीरीज में भारत की दूसरे दर्जे की टीम ही खेलेगी।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 अक्टूबर को गुवाहाटी और 4 अक्टूबर को इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे टी-20 मैचों के लिए भारतीय टीम है: रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल(उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल,, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव , श्रेयस अय्यर,शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज।