- बुमराह की जगह शमी को भारतीय टीम में शामिल किए जाने की उम्मीद
- बुमराह बोले, इस बार टी-20 विश्व कप टीम का हिस्सा न बन पाने पर बेहद दुखी
- टीम इंडिया टी-20 विश्व कप के लिए 6 अक्टूबर को होगी ऑस्ट्रेलिया रवाना
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : आशंका सही साबित हुई। तेज गेंदबाज की रीढ़ जसप्रीत बुमराह पीठ की परेशानी के चलते आखिरकार ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले टी-20 क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मानद सचिव जय शाह ने सोमवार देर रात यह घोषणा की। जसप्रीत बुमराह की जगह हालांकि फिलहाल स्टैंडबाय में शामिल मोहम्मद शमी को भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल में किए जाने की उम्मीद हैं। बुमराह के विकल्प की घोषणा बीसीसीआई और भारतीय टीम प्रबंधन जल्द ही करेगा। निराश जसप्रीत बुमराह ने टवीट कर कहा, ‘ मैं बहुत दुखी हूं कि मैं इस बार भारत की टी-20 विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं बन पाउंगा। फिर भी प्रियजनों की शुभकामनाओं और समर्थन के लिए आभारी हूं। मैं चूंकि चोट से उबरने में जुटा रहूंगा इसलिए ऑस्ट्रेलिया में खेल रही अपनी भारतीय टीम की हौसलाअफजाई करता रहूंगा।Ó भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप में शिरकत करने के लिए 6 अक्टूबर को रवाना होगी ।
मोहम्मद शमी भारत के बेहद अनुभवी और बेहतरीन गेंदबाज हैं। शमी बीते बरस यूएई में टी-20 विश्व कप में शिरकत करने के बाद भारत के लिए क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में एक भी मैच नहीं खेले हैं। हालांकि शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी कर 2022 में गुजरात टाइटंस केा आईपीएल खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। भारतीय टीम के बृहस्पतिवार को टी-20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से यह देखना भी दिलचस्प होगा कि क्या दीपक हुड्डïा भी पीठ की दिक्कत से उबर गए हैं। बदकिस्मती से हुड्डïा भी पीठ की परेशानी के चलते कहीं भारत की टी-20 विश्व कप से बाहर हो गए तो बड़ा सवाल होगा उनकी जगह कौन? दरअसल चार स्टैंडबाय में शामिल श्रेयस अय्यर खालिस बल्लेबाज हैं और बाकी बचे चौथे दीपक चाहर ऐसे स्विंग गेंदबाज हैं जो मौका मिलने पर बल्ला भी भांज लेते हैं। दीपक चाहर बतौर स्टैंडबाय दरअसल स्विंग के उस्ताद के भुवनेश्वर कुमार के ‘कवरÓ के रूप में ही हैं। बुमराह टी-20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा के बाद रवींद्र जडेजा के बाद भारतीय टीम से बाहर होने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं।
मोहम्मद शमी के साथ हालांकि बतौर तेज गेंदबाज स्टैंडबाय में दीपक चाहर भी हैं। एक और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के रूप में बुमराह के विकल्प के लिए राष्टï्रीय चयनकर्ता और टीम प्रबंधन जरूर विचार कर सकता है। भारतीय टीम 6 अक्टूबर को टी-20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी। तब टी-20 विश्व कप के लिए चारों स्टैंडबाय- मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर तथा रवि बिश्नोई भी भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे। टी-20 विश्व कप के लिए कोई भी टीम आईसीसी की इजाजत के बिना 15 अक्टूबर तक अपनी टीम में बदलाव कर सकती है। ऐसे भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच कर भी इस बाबत फैसला ले सकती है।
अपनी तेजी और गेंद को दोनों ओर मूव कराने की कूवत के कारण शमी ऑस्ट्रेलिया की उछाल वाली पिचों पर वह टी-20 विश्व कप में भारत के लिए बुमराह का बेहतर विकल्प हो सकते हैं। जब शमी को टी-20 विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया तो तब आलोचकों ने बहुत सवाल उठाए थे। खैर तकदीर के लिखे को कौन बदल सकता है। शायद यह तकदीर ही है जो कि शमी के भारत के लिए लगातार दूसरा टी-20 विश्व कप खेलने का रास्ता खोलने की उम्मीद जगा रही है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी 20 सीरीज के तिरुवनंतपुरम में 28 सितंबर को खेले गए पहले मैच में जसप्रीत बुमराह के पीठ में जकडऩ के चलते नहीं खेलने के बाद से ही उनके टी-20 विश्व कप में शिरकत न कर पाने की आशंका गहराने लगी थी। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली और चीफ कोच राहुल द्रविड़ ने तब भी बुमराह के चोट से उबरने और टी-20 विश्व कप में खेलने की उम्मीद जरूर जताई थी। लेकिन सच तो यह है दोनों ही इस मामले में हकीकत की बजाय दिल की आवाज ज्यादा यकीन कर रहे थे।