- भारत ने दूसरा टी-20 रिंकू और ऋतुराज की दे दनादन से 33 रन से जीता
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : ऑपरेशन कराने के बाद फिट होकर कप्तान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार वापसी कर गेंद से कमाल दिखा मालाहाइड(डबलिन) में रविवार रात दूसरे टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भी दो-दो विकेट चटका कर भारत को मेजबान आयरलैंड के खिलाफ रविवार देर रात 33 रन से जीत दिला कर 2-0 निर्णायक बढ़त के साथ सीरीज जिता दी। भारत ने आयरलैंड से पहला टी-20 अंतराष्ट्रीय मैच डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर दो रन से जीता था और अब बुधवार को इसी मैदान पर खेला जाने वाला तीसरा और अंतिम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच मात्र औपचारिकता बन गया है। भारत के लिए तीन टी-20 मैचों की यह सीरीज इस अगले महीने होने वाले एशिया कप और फिर उसके बाद आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप से पहले बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की फिटनेस को आंकने के लिए अहम थी। बुमराह और प्रसिद्ध मौजूदा सीरीज के शुरू के दो मैचों में कुल चार -चार विकेट विकेट चटकाकर इम्तिहान में खरे उतरे। बुमराह और प्रसिद्ध कृष्ण ने सोमवार को एशिया कप के लिए टीम के ऐलान से पहले खुद को मैच फिट साबित कर चयनकर्ताओं का एक बड़ा सिरदर्द कम कर दिया। बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा ने रफ्तार के साथ धार भी दिखाई। नौजवान लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने भी बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की तरह शुरू के दोनों मैच में कुल चार विकेट चटका साबित किया कि वह भी किसी भी पिच पर गेंदबाजी करने का जज्बा रखते हैं।
उपकप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (58 रन, 41 गेंद, एक छक्का और छह चौके) के सूझबूझ भरे अद्र्धशतक और अपने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज करने वाले मैन ऑफ द मैच रहे रिंकू सिंह (39 रन, 21 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) की आखिर के मारधाड़ वाले ओवरों में तूफानी पारी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 185 रन का मजबूत स्कोर बनाया। रिंकू सिंह और शिवम दुबे की दे दनादन से भारत ने अंतिम दो ओवर में ओवर में 42 रन जोड़े। भारत को ढीले आगाज के बाद मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में ऋतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन (40 रन, 26 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) की तीसरे विकेट की 71 रन भागीदारी तथा रिंकू सिंह और शिवम दुबे (अविजित 22 रन, 16 गेंद, दो चौके) की पांचवें विकेट की 55 रन की तूफानी भागीदारी ने अहम भूमिका निभाई। तेज गेंदबाज बैरी मैकाटी(2/36) आयरलैंड के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे।
कप्तान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (2/15), प्रसिद्ध कृष्णा (2/29) और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (2/37) ने सलामी बल्लेबाज एंडी बलबिर्नी (72 रन, 51 गेंद, चार छक्के, पांच चौके) और निचले क्रम में मार्क एडेयर (23 रन, 15 गेंद, तीन छक्के) की तेज पारियों के बावजूद मेजबान आयरलैंड को निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 152 रन पर रोक कर भारत को शानदार जीत दिलाई। बलबिर्नी को पारी16 वें अर्शदीप सिंह ने छठे बल्लेबाज के रूप में विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों लपकवाया जबकि मार्क एडेयर को बुमराह की गेंद पर तिलक वर्मा ने लपका। बुमराह ने इससे पहले बैरी मैकार्टी(2) को रवि बिश्नोई के हाथों लपकवाया। बुमराह की गेंदबाजी में उनका अनुभव और विविधता खूब नजर आई। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी लंबाई का पूरा लाभ उठाकर अपनी खतरनाक ढंग से उछली गेंदों से आयरलैंड के बल्लेबाजों को परेशान किया। प्रसिद्ध कृष्णा की कौन सी गेंद भीतर आई और कौन सी बाहर जाएगी इसकी थाह पाने मे आयरलैंड के बल्लेबाज नाकाम रहे।
बुमराह ने बाउंसर, धीमी गेंद और यॉर्कर से आयरलैंड के सभी बल्लेबाजों को परेशान किया। बुमराह ने मैच के बाद कहा, ‘ मैं रविवार को तेज दौड़ कर तेज गेंदबाज कर पाया। यदि आप उम्मीदों का बोझ लिए खेलते हैं तो दबाव में होते हैं। आपको उम्मीदों को दरकिनार रखना होता है। आप यदि बहुत उम्मीदों से खेलते हैं तो खुद से न्याय नहीं कर पाते हैं।’