बुमराह ने चटकाए 3 विकेट , भारत ने कोंस्टाज के तेज अर्द्धशतक के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट पर 311 पर रोका

Bumrah takes 3 wickets, India restrict Australia to 311 for 6 despite Konstanz's quick half-century

भारत के सामने दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को 350 के भीतर समेटने की चुनौती

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत के तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट चटका कर अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले 19 बरस के सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टाज के आतिशी तथा उस्मान ख्वाजा, मरनस लबुशेन और स्टीव स्मिथ सहित अपने शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाजों के बढ़िया अर्द्धशतकों के बावजूद मेजबान मेलबर्न में बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी के बॉक्सिग डे चौथे क्रिकेट मैच के पहले दिन बृहस्पतिवार को टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को तूफानी आगाज के बाद पहले दिन पारी में छह विकेट पर 311 रन पर रोक दिया। तब स्टीव स्मिथ 111 गेंद एक छक्के और पांच चौकों की मदद से 68 और कप्तान पैट कमिंस 17 गेंद खेल कर एक चौके की मदद से आठ रन बनाकर खेल रहे थे और ऑस्ट्रेलिया मेहमान भारतीय टीम से कुछ बेहतर स्थिति में था।चौथे टेस्ट का पहला दिन अपने टेस्ट का करियर का आगाज करने वाले सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टाज के तूफानी अर्द्धशतक के लिए याद किया जाएगा। पहले दिन भारत के सबसे कामयाब रहे तेज गेंदबाज बुमराह का गेंदबाजी विश्लेषण रहा 21-7-75-3। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन खेल के आखिरी सत्र मे 135 रन बनाए और सबसे ज्यादा चार विकेट गंवाए। ऑस्ट्रेलिया एक समय दो विकेट पर 237 रन बना बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रहा था लेकिन खासतौार पर जसप्रीत बुमाराह की अगुआई में भारत के गेंदबाजों ने जोरदार पलटवार के सामने ऑस्ट्रेलिया 74 रन जोड़ चार विकेट और गंवा दिए। स्मिथ ने मरनस लबुशेन (72 रन, 145 गेंद, 7चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 83 और अलेक्स कैरी (31 रन, 41 गेंद, एक छक्का) के साथ छठे विकेट के लिए 53 रन की भागीदारी कर उसे पहली पारी में 300 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। भारत के सामने अब दूसरे दिन स्मिथ को मौजूदा सीरीज का लगातार दूसरा टेस्ट शतक जड़ने और पहली पारी में 350 रन के भीतर समेटने की चुनौती है अन्यथा चौथा टेस्ट उसकी पकड़ से निकल सकता है।

कोंस्टाज ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट करियर शुरू करने वाले चौथे सबसे उम्र के खिलाड़ी और अपने करियर के पहले ही टेस्ट में सबसे तेज अर्द्धशतक जड़ने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं। कोंस्टाज ने बुमराह की 33 गेंदों में 34 रन बनाए और इनमें उनके एक ओवर में स्कूप और रिवर्स स्कूप कर एक छक्के और तीन चौकों की मदद से बनाए 18 रन भी शामिल हें।

कोंस्टाज (60 रन, 65 गेंद, दो छक्के और छह चौके) लंच से पांच ओवर पहले भारत के बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा की गेंद को फ्रंट फुट पर रक्षात्मक ढंग से खेलने से चूके और गेंद उनकी उम्मीद से कम घूमी और उनके पैड पर लगी और अंपायर डैरन गाफ ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया और ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट 89 रन पर खोया। कोंस्टाज ने अपना अर्द्धशतक 52 गेंद खेल कर दो छक्कों और पांच चौकों की मदद से पूरा किया। कोंस्टाज के तूफानी अर्द्धशतक और खासतौर पर भारत के लिए मौजूदा टेस्ट सीरीज में बृहस्पतिवार को चटकाए तीन विकेट सहित सबसे ज्यादा कुल 24 विकेट चटकाने वाले जसप्रीत बुमराह के खिलाफ पलटवार कर उनकी धुनाई का नतीजा था कि उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम में ख्वाजा, लबुशेन ने बिना किसी दबाव के बल्लेबाजी की। बुमराह को टेस्ट क्रिकेट मे विकेट का अपना दोहरा शतक पूरा करने से मात्र तीन विकेट दूर हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत आगाज के बाद नौ रन के भीतर खेल के आखिरी सत्र में लबुशेन, ट्रेविज हेड और मिचेल मार्श के विकेट गंवाए और लबुशेन को वाशिंगटन सुंदर ने आउट किया जबकि जसप्रीत बुमराह ने अपने दो ओवर में पहले ट्रेविज हेड(0 रन,7 गेंद ) और फिर मिचेल मार्श (4 रन, 13 गेंद, एक चकस) के विकेट पांच रन में निकाल भारत को राहत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया ने लंच तक अपनी पहली पारी में एक विकेट खोकर 112रन बनाए थे। तब सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 73 गेंद खेल तीन चौकों की तदद से 38 और मरनस लबुशेन 12 गेंद खेल दो चौकों की मदद से 12 रन बनाकर खेल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया ने लंच और चायकाल के बीच उस्मान ख्वाजा ( 57 रन,121 गेंद, छह चौके ) का विकेट खोया और 54 रन जोड़े। ख्वाजा के रूप में ऑस्ट्रेलिया ने पारी के 45 वें ओवर में दूसरा विकेट 154 रन पर खोया। ख्वाजा ने बुमराह की गेंद को पुल करने की कोशिश में जल्दी खेल गए और मिडविकेट पर केएल राहुल को कैच थमा बैठे। उस्मान ख्वाजा ने इससे पहले अपना अर्द्धशतक 101 गेद खेल छह चौकों की मदद से पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया ने चायकाल के समय अपनी पहली पारी मे दो विकेट खोकर 176 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना पहला टेस्ट खेल रहे सैम कोंस्टाज ने भारत के लिए शुरू के तीन टेस्ट मैच में सबसे कामयाब गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उनके पांच ओवर में निशाना बनाया और स्कूप और रिवर्स स्कूप लगा कर एक छक्का और दो चौकों सहित 14 रन बनाए। कोंस्टाज ने अपनी क्रीज छोड़ कर बुमराह और मोहम्मद सिराज की गेंद पर चौके जड़े। कोंस्टाज का बेबाक अंदाज में अपने टेस्ट करियर का आगाज का वाकई शानदार कहा जाएगा।

भारतीय गेंदबाजों ने लंच और चायकाल के बीच ज्यादा सधी गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को इस दौरान 64 रन ही बनाए और उस्मान ख्वाजा का ही विकेट खोया। भारतीय गेंदबाजों से किस्मत भी रूठी रही और गेंद ख्वाजा, लबुशेन और कोंस्टाज के बल्ले का किनारा लेने के बावजूद क्षेत्ररक्षकों के हाथ मे आने से कुछ पहले कई मौकों पर गिरी। मरनस लबुशेन ने चायकाल के बादआकाशदीप की गेंद को ड्राइव कर अपना अर्द्धशतक 114 गेंद खेल कर छह चौकों की मदद से पूरा किया। भारत के ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर के पांचवें ओवर की पहली फ्लाइटेड को लबुशेन (72 रन) ने अपनी क्रीज छोड़ ड्राइव करने की कोशिश की लेकिन गेंद की पिच तक नहीं पहुंच सके और मिड ऑफ पर विराट कोहली ने अच्छा पूर्वानुमान लगा सिर से उपर बढ़िया कैच लपका और ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा विकेट 237 पर खोया। लबुशेन के आउट होने के साथ ही उनकी और स्मिथ की तीसरे विकेट की 83 रन की भागीदारी टूट गई और तब स्मिथ 62 गेंद खेल कर पांच चौकों की मदद से 42 रन बना क्रीज पर थे।

जसप्रीत बुमराह के 16 वें ओवर तीसरी गेंद गिरने के बाद आफ स्टंप पर सीधी आई और इसे ट्रेविज हेड (0 रन) ने इसे छोड़ दिया और गेंद उनका ऑफ स्टंप उड़ा ले और पहली बार वह मौजूदा टेस्ट सीरीज में पहली बार खाता खोले बिना आउट हो गए और ऑस्ट्रेलिया ने चौथा विकेट 240 रन पर खो दिया। तब बुमराह का गेंदबाजी विश्लेषण था 16-7-53-2। बुमराह के अगले और 17 वें ओवर की आखिरी जरा शॉर्ट गेंद को मिचेल मार्श ( 4 रन) को पुल करने गए और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर उछली और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने उनका बढ़िया कैच लपक लिया और ऑस्ट्रेलिया ने पांचवां विकेट 246 रन पर खो दिया। 17-7-58-3 । स्टीव स्मिथ ने बुमराह की गेंद को डीप थर्डमैन पर खेल एक रन ले 71 गेंद खेल कर पांच चौकों की मदद से अपना अर्द्धशतक पूरा किया। आकाशदीप की ऑफ स्टंप पर गिर जरा बाहर निकलती गेंद पर विकेटकीपर बल्लेबाज अले्क्स कैरी (31 रन, 41 गेंद, एक छक्का) अपना बल्ला अलग नहीं कर पाए और गेंद उनके बल्ले को चूमती हुई विकेटकीपर ऋषभ पंत के दस्तानों में जा पहंची अर ऑस्ट्रेलिया ने अपना छठा विकेट 299 पर खो दिया।