बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में चार चटका चौथा टेस्ट रोमांचक बनाया

Bumrah took four wickets in Australia's second innings to make the fourth Test exciting

हेड का विकेट चटका बुमराह ने पूरा किया टेस्ट क्रिकेट में विकेट का दोहरा शतक

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : सदाबहार अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (4/56)अगुआई मे भारतीय गेंदबाजों ने एक ईकाई के रूप में बेहतरीन गेंदबाजी कर मरनस लबुशेन( 70 रन, 139 गेंद तीन चौके) और कप्तान पैट कमिंस (41 रन, 90 गेंद, चार चौके) की सातवें विकेट की 57 रन और किस्मत के सहारे क्रीज पर टिके नाथन लॉयन और स्कॉट बोलेंड की आखिरी विकेट की110 गेंदों में 55 रन की असमाप्त अहम भागीदारी के बावजूद पहली पारी में 105 रन की बढ़त हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलिया को पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी के मेलबर्न में चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को दूसरी पारी में 82 ओवर में नौ विकेट पर 228 रन रोक दिया। तब लायन 54 गेंद खेल पांच चौकों की मदद से 41 और स्कॉट बोलैंड 65 गेंद खेल कर एक चौके की मदद से 10 रन बनाकर क्रीज पर डटे। ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 333 रन की हो गई है वह मजबूत स्थिति में है और दूसरी पारी में उसका एक विकेट बाकी है लेकिन चौथा टेस्ट बेहद रोमांचक बन गया है। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को शुरू में बिखेरने में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (3/66) ने अपने वरिष्ठ साथी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का पूरा साथ निभाया।
ऑस्ट्रेलिया ने सुबह दूसरी पारी में शुरू के छह विकेट मात्र 91 रन पर गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद उसकी आखिरी की चार भागीदारियों ने 137 जोड़ कर उसे सवा दो सौ रन के पार पहुंचाया। यह देखना दिलचस्प होगा की क्या ऑस्ट्रेलिया सुबह इसी स्कोर पर अपनी दूसरी पारी घोषित करता है या अपनी बढ़त को और आगे बढ़ाने की कोशिश करेगा। जसप्रीत बुमराह ने अपना 44 वां टेस्ट मैच खेलते हुए भारत का इस टेस्ट सीरीज में सिरदर्द साबित हुए ट्रेविज हेड ( 1 रन, 2 गेंद) को फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर नीतिश रेड्डी के हाथों कैच करा दूसरी पारी में अपना तीसरा विकेट चटका टेस्ट क्रिकेट में विकेटों का दोहरा शतक पूरा कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 85 रन कर दिया था। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाके ट्रेविज हेड को नीतिश रेड्डी के हाथों मेलबर्न में चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को कैच करा अपना 44 वां टेस्ट मैच खेलते हुए 200 विकेट पूरे किए। यह भी एक संयोग ही है कि बुमराह की तरह तेज गेंदबाज एलेक बेडर , रिचर्ड हैडली, जोएल गार्नर, कसिगो रबाड़ा और पैट कमिंस ने भी अपने अपने 44 वें टेस्ट मैच में अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे किए थे। डेनिस लिली और वकार युनूस ने 38-38 टेस्ट खेल कर , डेल स्टेन ने 39 टेस्ट खेल, इयान बॉथम ने 41 टेस्ट खेल और मेलकम मार्शल और एलन डॉनल्ड ने 42-42 टेस्ट खेल 200 टेस्ट चटकाए। औसत के लिहाज से 19.56 रन प्रति विकेट के औसत से सर्वश्रेष्ठ औसत से बुमराह ने 200 टेस्ट चटकाए और वह चार हजार से कम रन देकर यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज हैं।
बुमराह ने दूसरी नई गेंद से दूसरा दिन का आखिरी ओवर फेंकते हुए 14 रन दिए और इसमें लायन ने दो चौके जड़े और उनकी चौथी गेंद नो बॉल थी पर इस जषषसे तैसे केएल राहुल ने स्लिप में लायन का कैच लपका था। लायन जब मात्र एक रन पर थे तब सिराज अपनी ही गेंद पर उनका रिटर्न कैच लपकने से चूक गए और गेंद उनकी उंगलियों के बीच से निकल गई।

21 बरस के ऑलराउंडर नीतिश कुमार रेड्डी के चौथे दिन सुबह 105 रन से आगे खेलना शुरू कर 189 गेंद खेल एक छक्के और 11 चौकों की मदद से लॉन्ग पर मिचेल स्टार्क के हाथों आखिरी बल्लेबाज के रूप में कैच थमाने के साथ भारत की पहली पारी 119.3 ओवर में 369 रन पर समाप्त हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 105 रन की बढ़त हासिल की। ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत की पहली पारी में कप्तान तेज गेंदबाज पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने तीन विकेट हासिल किए। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए।

जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन तेज गेंदबाजी का नमूना पेश कर पारी में तूफानी अर्द्धशतक से आगाज करने वाले 19 बरस के सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टाज ( 8 रन, 18गेंद, एक चौका) को कोण बनाती गेंद पर बल्लृ और पैड के बीच से निकाल कर बोल्ड ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में पहला झटका दे उसका स्कार एक विकेट पर 20 रन कर दिया । सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा(21 रन,65 गेंद, दो चौके) बुमराह की गेंद पर मात्र एक रन पर गली में यशस्वी जायसवाल के हाथों मिले जीवनदान का बहुत लाभ नहीं उठा सके और मोहम्मद सिराज की कोण बनाने के बाद सीधी गेंद पर बोल्ड हो गए और ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा विकेट 43 रन पर खो दिया। स्टीव स्मिथ (13 रन, 41 गेंद, एक चौका) ने बिना पैर चलाए सिराज की गेंद को ड्राइव करने की कोशिश की और विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच थमा दिया और ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा विकेट 80 रन पर खोया। स्मिथ ने आउट होने से पहले लबुशेन के साथ तीसरे विकेट के लिए 27 जोड़े। जसप्रीत बुमराह ने ट्रेविज हेड(1) और मिचेल मार्श (0 रन, 4 गेंद) को कोण बनाती गेंदों पर विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराने के बाद अलेक्स कैरी (2 रन, 7 गेंद) को बोल्ड कर छह रन के भीतर ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट और चटका उसका स्कोर छह विकेट पर 91 कर दिया।

लबुशेन और कप्तान कमिंस ने धैर्य दिखाया और ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 148 रन पहुंचाया था तभी लबुशेन को मोहम्मद सिराज ने गिरने के बाद तेजी से भीतर आई गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया इस पर हालांकि उन्होंने रिव्यू लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला बरकरार रखा। मिचेल स्टार्क (5 रन, 13 गेंद) को ऋषभ पंत ने बेहतरीन थ्रो से रनआउट किया और ऑस्ट्रेलिया ने आठवा विकेट 156 रनपर खो दिया। कप्तान पैट कमिंस (41) बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा की ऑफ स्टंप पर तेजी से घूमी गेंद पर स्लिप में कप्तान रोहित शर्मा को कैच थमा दिया और ऑस्ट्रेलिया ने नौवां विकेट 173 रन पर खो दिया।