बुमराह ने शतक जड़ने वाले रूट के विकेट सहित सुबह तीन विकेट और निकाले

Bumrah took three more wickets in the morning, including that of century-maker Root

स्मिथ ने शून्य पर मिले जीवनदान को भुना जड़ा अर्द्धशतक

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत के तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सुबह अपने तीन ओवर में मात्र नौ रन के भीतर बेन स्टोक्स, शतक जड़ने वाले जो रूट और क्रिस वॉक्स के विकेट निकाले लेकिन जैमी स्मिथ अर्द्धशतक जमाने के साथ ब्रायडन कार्स के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 82 रन की भागीदारी कर सुबह चार विकेट पर 251 रन से आगे खेलना शुरू करने वाली इंग्लैंड टीम को पांच टेस्ट की एंडरसन-तेंडुलकर ट्रॉफी में शुक्रवार को लॉडर्स में तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक पहली पारी में सात विकेट पर 353 रन तक पहुंचा दिया। लंच के समय जैमी स्मिथ 53 गेंद खेल कर छह चौकों की मदद से 51 कार्स 62 गेंद खेल कर तीन चौकों की मदद से 33 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। पहले दिन हैरी ब्रुक का विकेट चटकाने वाले बुमराह का लंच के समय गेंदबाजी विश्लेषण था 24-4-63-4.मोहम्मद सिराज की गेंद पर उनका स्लिप में कैच न टपकाया तो जैमी स्मिथ खाता खोले बिना ही पैवेलियन लौट गए लेकिन इस जीवनदान का पूरा लाभ उठाते हुए उन्होंने कार्स के साथ बेहतरीन भागीदारी कर इंग्लैंड को संभाला लिया। डयूक बॉल के बार बार ढीली अर आकार बदलने पर दो बार गेंद बदली गई।
जो रूट ने पहले दिन के 99 और बेन स्टोक्स ने 39 रन के निजी स्कोर से शुक्रवार सुबह आगे खेलना शुरू किया। भारत के तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सुबह अपने दो ओवर में पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (44 रन, 220 गेंद, चार चौके) को कोण बनाती गेंद भीतर आती गेंद पर बोल्ड किया और अगले ओवर में सुबह की पहली ही गेंद पर चौका जड़ अपना 37 वां शतक पूरा करने वाले पहले दिन खूंटा गाढ़ कर डटे रहने वाले जो रूट (104 रन,199 गेंद, दस चौके) को देर से मूव होती गेंद पर बोल्ड किया और उनकी अगली ही पिच होने पर सीधी रही गेंद पर क्रिस वॉक्स (0 रन, 1 गेंद) ने स्थानापन्न विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच थमा दिया और इंग्लैंड सुबह 20 रन के भीतर तीन विकेट गंवा गहरे संकट में फंस गया। बुमराह ने दूसरे दिन सुबह तीन ओवर में नौ रन देकर इंग्लैंड के तीन विकेट निकाल उसके पहले दिन का प्रतिरोध तोड़ दिया।जसप्रीत बुमराह ने नई गेंद को दोनों ओवर मूव कराया। तेज आगाज करने वाले इंग्लैड के विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ ने दो चौके जड़े और टेस्ट क्रिकेट में 21 पारियों में सबसे तेज एक हजार पूरे करने के दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

इंग्लैंड ने सुबह बृहस्पतिवार के अपने स्कोर में नौ रन जोड़ कर कप्तान बेन स्टोक्स का विकेट खो दिया। इंग्लैंड के सबसे अनुभवी व भरोसेमंद बल्लेबाज जो रूट ने दूसरे दिन सुबह पारी के 84 वें ओवर में भारत के तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पहली ही गेंद को शरीर से दूर गली के उपर से खेल चौका जड़ अपने टेस्ट करियर का 37 वां शतक 192 गेंद खेल कर दस चौकों की मदद से पूरा किया।

बेन स्टोक्स (44 रन, 220 गेंद, चार चौके) अपने पहले दिन के स्कोर में पांच रन और जोड़ कर जसप्रीत बुमराह के सुबह के दूसरे ओवर की पहली गेंद शॉर्ट वाइड गेंद को कट कर चौका लगाया लेकिन अगली ही राउंड द विकेट कोण बना फेंकी गेंद को रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद और उनके बल्ले और पैड के बीच की दरार को भेदती हुइ उनकी गिल्लियां ले उड़ी और इंग्लैंड ने सुबह अपना पांचवां विकेट 260 रन पर खोया। स्टोक्स ने आउट होने से पहले रूट के साथ पांचवें विकेट के लिए 88 रन जोडे।

भारत के तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज , आकाशदीप के साथ नीतिश रेड्डी की सधी हुई तेज गेंदबाजों के सामने रूट की अगुआई में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बहुत धैर्य से बल्लबाजी की। भारत के उपकप्तान ऋषभ पंत 34वें ओवर मे उंगली में चोट के चलते मैदान से बाहर चले गए और उनकी जगह ध्रुव जुरैल ने विकेटकीपिग का जिम्मा संभाला। इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स भी चोट से परेयान नजर आए लेकिन मेजबान टीम यही उम्मीद करेगी यह गंभीर न हो क्योंकि वह उसके गेंदबाजी आक्रमण का भी अहम हिस्सा हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जब लगातार तीसरे टेस्ट में टॉस जीतने पर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया तो मेजबान टीम के दर्शकों पने उनका स्वागत किया। भारत ने भले पहले पूरे दिन फील्डिंग करने के बाद इंग्लैंड की पहली पारी में मात्र चार विकेट लिए लेकिन उसे इस बात का जरूर संतोष होगा कि उसने इग्लैंड को खेल कर नही खेलने दिया। भारत की एजबेस्टन में दोनों पारियों में 17 विकेट बांट कर उसकी दूसरे टेस्ट की 336 रन जीत के नायक आकाशदीप और मोहम्मद सिराज को पहले दिन भले ही विकेट नहीं मिला लेकिन दोनों ने बावजूद इसके बेहतरीन गेंदबाजी की। भारत के लिए बल्लेबाजी ऑलराउंडर नीतिश रेड्डी ने अपने पहले ही ओचर में दो विकेट चटकाए जबकि बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा और तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक एक विकेट मिला।

ऑलराउंडर नीतिश रेड्डी द्वारा पहले ड्रिंक ब्रेक के अपने पहले ही ओवर में बेन डकेट और जाक क्राली की सलामी ओवर में आउट कर 44 रन पर पैवेलियन लौटाने के बाद जो रूट की ऑली पॉप के साथ तीसरे विकेट लिए शतकीय भागीदारी कर इंग्लैंड को पहली पारी में चायकाल तक उसके स्कोर को दो विकेट पर 153 रन पर पहुंचाया। चायकाल के तुरंत बाद पहली ही गेंद पर भारत के बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने पॉप (44 रन, 104 गेंद, चार चौके) को अपनी तेजी से घूमी गेंद पर स्थानापन्न विकेटकीपर ध्रुव जुरैल के हाथों कैच करा उनकी और जो रूट की तीसरे विकेट की 109 रन की भागीदारी को तोड़ भारत को राहत दिलाई। इंग्लैड ने पॉप के रूप में तीसरा विकेट 153 रन पर ही खो दिया। हैरी ब्रुक (11 रन, 20 गेंद, दो चौके ) आक्रामक अंदाज में आगाज करने के बाद जसप्रीत बुमराह की तेजी भीतर आती गेंद को आधे अधूरे मन से आगे बढ़ कर खेले और गेंद उनके बल्ले का भीतरी किनारा ले उनका विकेट उड़ा ले गई और इंग्लैंड ने चौथा विकेट 55 वें ओवर में 172 रन खो दिया। ऑलराउंडर नीतिश रेड्डी ने पहले ब्रेक के बाद लॉडर्स में अपने पहले ही ओवर में तीसरी गेंद पर डकेट (23 रन, 40 गेंद, तीन चौके) को लेग साइड को पुल करने पर मजबूर कर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच करा इंग्लैंड को पहला झटका दिया और स्कोर में एक रन ही और जुड़ा था कि उन्होंने जाक क्राली (18 रन, 43 गेंद, चार चौके) इसी ओवर अंतिम देरी से स्विंग होने के बाद सीधी रही गेंद को खेलने को खेलने गए और विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच थमा दिया।

इंग्लैंड ने भारत से लीडस का पहला टेस्ट पांच विकेट से जीता था। भारत ने एजबेस्टन, बर्मिंघम में सीरीज का दूसरा टेस्ट 336 रन से जीत का एक की बराबरी पा ली थी। भारत ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को प्रसिद्ध कृष्णा की जगह अपनी एकादश में शामिल कर मात्र एक बदलाव किया। वहीं इंग्लैंड ने रफ्तार के सौदागर जोफ्रा आर्चर को जोश टंग की जगह अपनी एकादश में जगह दी।