सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत के कप्तान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को पीठ में जकड़न महसूस करने पर लंच के बाद मात्र एक ओवर फेंक कर टीम इंडिया के डॉक्टर के साथ पीठ का स्कैन कराने चले गए। पीठ में जकड़न के चलते अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह का गेंदबाजी करने को ले सवालिया निशान लग गया। शनिवार को दूसरे दिन के खेल के बाद जब भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा से पूछा गया कि क्या बुमराह सिडनी में अंतिम टेस्ट में गेंदबाजी करेंगे तो उन्होंने कहा, ’टीम इंडिया की मेडिकल टीम बुमराह की पीठ में आई जकड़न का आकलन करने मे जुटी है। बुमराह चौथी पारी में गेंदबाजी करेंगे या नहीं इस बाबत मेडिकल टीम ही बता पाएगी।
बुमराह दरअसल दूसरे दिन सुबह से अपनी पीठ में जकड़न महसूस कर रहे थे और सुबह शुरू में भारतीय गेदबाजों ने जो पांच ओवर फेंके औार उनमें तीन मे भी बुमराह मैदान से बाहर रहे। बुमराह ने लंच के बाद गेंद संभाल ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज अलेक्स कैरी को बहुत परेशान किया लेकिन इसके बाद वह सिडनी क्रिकेट मैदान से बाहर चले गए और दूसरे दिन के अत में कुछ घंटे बाद वापस मैदान प र आए।