बुमराह के पलटवार कर चटकाए चार विकेट से भारत की पहले टेस्ट पर पकड़ मजबूत

Bumrah's counterattack with four wickets gives India a strong grip on the first Test

  • भारत की पहली पारी के 150 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट 67 पर गंवाए
  • केएल राहुल को तीसरे अंपायर द्वारा आउट देने का फैसला विवादास्पद रहा
  • पर्थ में पहले टेस्ट के पहले दिन 17 विकेट गिरे, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में तीन विकेट बाकी

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत ने पहली पारी में मात्र 150 रन बनाने के बाद अपने कप्तान जसप्रीत बुमराह (4/17) की अनुकरणीय तेज गेंदबाजी से पलटवार कर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में उसके सात विकेट मात्र 67 रन पर निकाल कर पांच टेस्ट की बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी के पर्थ में पहले क्रिकेट टेस्ट में शुक्रवार को पहले दिन अपनी मजबूत पकड़ बना ली। तब अलेक्स कैरी 28 गेंद खेल कर तीन चौकों की मदद से 19 और मिचेल स्टार्क 14 गेंद खेल एक चौके की मदद से छह रन बनाकर क्रीज पर थे।

ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत से पहली पारी में अभी 83 रन पीछे है और पहली पारी में उसके मात्र तीन विकेट बाकी हैं। पर्थ में पहला दिन बेशक तेज गेंदबाजों का रहा और इसमें भारत की पहली पारी के दस और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के सात विकेट सहित कुल 17 विकेट गिरे और कुल 217 रन बने। जसप्रीत बुमराह ने सलामी बल्लेबाज नाथन मैक्सिवनी, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस के रूप ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की कमर ही तोड़ दी। विराट कोहली ने पर्थ की पिच पर बराबर जूझने वाले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मरनस लबुशेन का कैच जरूर छोड़ा लेकिन यह महंगा साबित नहीं हुआ और वह मात्र दो रन बना पहले दिन भारत के दूसरे सबसे कामयाब तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (2/17) का शिकार बने। भारतीय फील्डरों ने इस कैच को छोड़ सभी कैच लपके। अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले 22 बरस के तेज गेंदबाज हर्षित राणा (1/33) ने अतीत में भारत का सिरदर्द साबित होने वाले ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविज हेड (11 रन, 13 गेंद, दो चौके) का बेशकीमती विकेट चटका अपनी टीम को राहत दिलाई।

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (4/29) ने पर्थ की तेज पिच पर कहर बरपाते हुए ऋषभ पंत ((37 रन, 78 गेंद , एक छक्का, तीन चौके) और अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले नीतिश रेड्डी ((44 रन,59 गेंद, एक छक्का, छह चौके) की सातवें विकेट की 48 रन की भागीदारी के बावजूद टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरने वाली भारत की पहली पारी शुक्रवार को 49.4 ओवर में चायकाल से पहले 150 रन पर समेट दी। ऑस्ट्रेलियाई गेदबाजों में सबसे महंगे साबित हुए कप्तान कमिंस ने ऋषभ पंत और नीतिश रेड्डी के अहम विकेट चटकाए। भारत की पहली में उसका एक भी बल्लेबाज अर्द्धशतक तक नहीं जड़ पाया और न ही उसकी ओर से कोई अर्द्धशतकीय भागीदारी ही हुई। भारत की पहली पारी को सस्ते में समेटने मे हेजलवुड के साथ कप्तान पैट कमिंस (2/67), मिचेल स्टार्क (2/14) और मिचेल मार्श (2/15) ने अच्छा साथ निभाया। सलामी बल्लेबाज केएल केएल राहुल (26 रन, 74 गेंद, 3 चौके) को स्टार्क की गेंद पर मैदानी अंपायर द्वारा आउट न दिए जाने पर ऑस्ट्रेलिया द्वारा डीआरएस लिए जाने पर विकेटकीपर अलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट देने के फैसला खासा विवादास्पद रहा।

अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले नौजवान सलामी बल्लेबाज नाथन मैक्सिवनी (10 रन, 13 गेंद, 2 चौके) भारत के कप्तान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के दूसरे और पारी के तीसरे ओवर की तीसरी कोण बना भीतर आती गेंद को खेलने से चूके और गेंद सीधे उनके पैड पर लगी अंपायर ने आउट नहीं दिया और भारत ने रिव्यू लिया और इसमें गेंद सीधे उनके पैड पर लगी और तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट दिया और ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट 14 रन पर खो दिया।नए बल्लेबाज मरनस लबुशेन ने उनकी पांचवीं कोण बनाती गेंद को रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश की और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर उछली और विराट ने दूसरी स्लिप में गेंद को लपका लेकिन उनकी हथेलियों पर लग नीचे गिर गया और भारत को इसी स्कोर पर दूसरा विकेट मिलते मिलते रह गया। जसप्रीत बुमराह के तीसरे ओवर की चौथी गेंद ऑफ स्टंप पर पड़ कर जरा बाहर निकली और सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ( 8 रन, 19 गेंद, एक चौका) और दूसरी स्लिप में इस बार विराट कोहली ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की और ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा विकेट 19 रन पर खो दिया और अगली गेंद को स्टीव स्मिथ (0 रन, 1 गेंद) खेलने से चूके और गेंद सीधे उनके पैड पर अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया । तब बुमराह का गेंदबाजी विश्लेषण था 4-2-7-3। अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले दिल्ली के 22 बरस के तेज गेंदबाज हर्षित राणा के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर ट्रेविज हेड (11 रन, 13 गेंद, दो चौके) को मूवमेंट से छकाया और गेंद को आगे खेले या पीछे असमंजस में रह गए और गेंद उनकी गिल्लियां उड़ा ले गई और ऑस्ट्रेलिया ने चौथा विकेट 31 रन पर गंवा दिया। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंद मिचेल मार्श (6 रन, 19 गेंद, एक चौका) के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर उछली और केएल राहुल ने पहली स्लिप में बेहतरीन कैच लपक उन्हें पैवेलियन भेजा और ऑस्ट्रेलिया ने पांचवां विकेट 17 वें ओवर में मात्र 38 रन पर खो दिया। भारत ने पांच विकेट 59 रन पर खोए थे। वही मरनस लबुशेन ने 23 गेंद कर हर्षित राणा की गेंद को लॉन्ग लेग पर पुल कर अपना खाता खोला। जसप्रीत बुमराह का पहला स्पैल था 6- 2 -9- 3। बुमराह ने अपना दूसरा स्पैल पारी के 20 वे ओवर मे शुरु कर मेडन के साथ आगाज किया। क्रीज पर बराबर संघर्ष कर रहे मरनस लबुशेन( 2 रन, 56 गेंद) अतत: मोहम्मद सिराज की तेजी से भीतर आती गेंद को खेलने से चूके और गेंद उनके पैड पर अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया और इस पर उन्होंने रिव्यू लिया जो बेकार गया और ऑस्ट्रेलिया ने छठा विकेट 21 वें ओवर की आखिरी गेंद पर 47 रन पर खा दिया। बुमराह ने अपने दूसरे स्पैल के तीसरे ओवर मे कप्तान पैट कमिंस (3 रन, पांच गेंद) को ऑफ स्टंप के बार कोण बनाती गेंद को खेलने को मजबूर कर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच करा अपना पारी का चौथा विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 59 कर दिया।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और बेहद सटीक गेंदबाजी के लिए ख्यात जोश हेजलवुड ने सुबह टॉस जीत कर पर्थ की तेज पिच पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के खिलाफ लंच से पहले दो दो विकेट चटका उसकी हालत खस्ता कर दी। भारत ने लंच तक अपनी पहली पारी में 25 ओवर में लड़खड़ाते हुए चार विकेट पर 51 रन बनाए थे। तब ऋषभ पंत 24 गेंद खेल एक चौके की मदद से दस और ध्रुव जुरैल दस गेंद खेद एक चौके की मदद से चार रन बनाकर खेल रहे थे।बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सुबह सबसे पहले बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल( 0 रन, 8 गेंद) को ऑफ स्टंप के बहुत बाहर जाती गेंद को ड्राइव करने पर मजबूर गली में अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले नाथ मैक्सिवनी के हाथों कैच कराया और भारत ने पहला विकेट मात्र पांच रन पर खो दिय। लंच से पांच मिनट पहले जीवट के साथ खेल रहे भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (26 रन, 74 गेंद, 3 चौके) ने स्टार्क की ऑफ स्टंप से जरा बाहर जाती गेंद को रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश की और गेंद उनके बल्ले का बेहद महीन किनारा ले बाहर निकली और विकेटकीपर अलेक्स कैरी के दस्तानों में जा समाई लेकिन अंपायर ने इस पर आउट नहीं दिया और ऑस्ट्रेलिया ने इस पर रिव्यू लिया और तीसरे अंपायर ने फैसला पलट उन्हें आउट दे दिया और भारत 22 वें ओवर में चौथा विकेट 47 रन पर खोकर गहरे संकट में फंस गया। तीसरे अंपायर का केएल राहुल को आउट देने का यह फैसला खासा विवादास्पद रहा। केएल राहुल इससे पहले स्टार्क की पहली गेंद पर खेलने से चूके और गेंद विकेटकीपर कैरी के हाथों में जा पहुंची थी लेकिन इस पर ऑस्ट्रेलिया ने कैच की अपील की लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया अर रिवयू लेने पर तीसर अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला बरकार रखा था।

हेजलवुड ने पारी के 11 वें ओवर की आखिर गेंद करीब पौने तक जूझने अैर 23 गेंद खेल अपना खाता न खोलने वाले देवदत्त पड्डीकल (0) को ऑफ स्टंप से जरा बाहर जाती गेद पर विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच करा भारत का स्कोर दो विकेट पर 14 रन कर दिया। हेजलवुड ने गेंद ऑफ स्टंप पर पड़कर अचानक उंची उठी और अपनी क्रीज से बाहर खेल रहे विराट कोहली (5 रन,12 गेंद) इसे रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश में पहली स्लिप में उस्मान ख्वाजा को कैच थमा बैठे और भारत ने तीसरा विकेट 32 रन पर गंवा दिया।

भारत ने लंच के बाद अपनी पहली पारी चार विकेट पर 51 रन से आगे शुरू की और ऋषभ पंत ने दस और ध्रुव जुरैल ने चार से आगे खेलना शुरू किया। ध्रुव जुरैल (11 रन, 20 गेंद , एक चौका)ने तेज गेंदबाज मिचेल मार्श की तेज गेंद को रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश में दूसरी स्लिप में मरनस लबुशेन को कैच थमा दिया अैर भारत की आधरी टीम मात्र 59 रन पर 28 वें ओवर में पैवेलियन लौट गई। वाशिंगटन सुंदर (4 रन, 15 गेंद) मार्श की उम्मीद से ज्यादा उछली गेंद को पंजों पर खड़े होकर रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश में विकेटकीप कैरी को कैच थमा बैठे और भारत ने छठा विकेट 73 रन पर खो दिया। तब क्रीज पर ऋषभ पंत का साथ देने अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले नीतिश रेड्डी उतरे। ऋषभ पंत (37 रन) ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान तेज गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद के घुटनों पर जाकर उड़ाने की कोशिश में दूसरी स्लिप में स्टीव स्मिथ को कैच थमा दिया और भारत ने सातवां विकेट 121 रन पर गंवाया। ऋषभ ने कमिंस के इससे पहले ओवर में इसी तरह उनकी गेंद पर छक्का जड़ा था। ऋषभ ने आउट होने से पहले सातवें विकेट के लिए रेड्डी के साथ 48 रन की बेशकीमती भागीदारी की। रेड्डी की तरह अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले हर्षित राणा (7 रन, 5 गेंद, एक चौका) ने हेजलवुड की गेंद पर बल्ला चलाया और गेंद मैक्सिवनी के हाथ से लगकर उछली लेकिन इसे लबुशेन ने अच्छा पूर्वानुमान लगाते हुए लपक लिया और भारत ने आठवां विकेट 128 पर खो दिया अैर कप्तान जसप्रीत बुमराह (8 रन, 8 गेंद, एक छक्का) ने हेजलवुड की आफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर बल्ला चलाया और भारत ने नौवां 47 वें ओवर में 144 रन पर गंवा दिया। अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले नीतिश रेड्डी (44 रन,59 गेंद, एक छक्का, छह चौके) ने कप्तान पैट कमिंस की गेंद को पुल करने की कोशिश में उस्मान ख्वाजा को कैच थमा दिया और भारत की पूरी टीम 49.4 ओवर में 150 रन पर सिमट गई।