रविवार दिल्ली नेटवर्क
बूंदी : बूंदी जिले के रामनगर गांव में मकान के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन के छू जाने से दो बालकों सहित एक महिला की मौत, हादसे के बाद इलाके में मचा हड़काम ,जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने किया मृत घोषित। राजस्थान के बूंदी जिले में सदर थाना इलाके के रामनगर गांव में मकान से होकर गुजर रही विधुत लाइन के छू जाने से दो बाल को सहित एक महिला की मौत हो गई । जानकारी के अनुसार बालक छत पर खेल रहे थे और मन भी छत के ऊपर झाड़ू लगा रही थी तभी झाड़ू हाई टेंशन लाइन जो छत के ऊपर से गुजर रही थी, उसके टच हो गया ओर इसी दौरान हादसा हुआ, दोनों बालक भी बचाने गए और मां के साथ साथ हादसे में दोनों बालको की भी मौत हो गई, परिजन और पुलिस तीनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जहां पर चिकित्सकों ने तीनों ही को मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल इस पूरे मामले के बाद इलाके में गमगीन का माहौल है. वहीं सदर थाना पुलिस ने तीनों ही शवो का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस डीएसपी अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि रामनगर गांव में छत पर झाड़ू निकालते समय महिला का झाड़ू हाई टेंशन लाइन जो मकान के ऊपर से गुजर रही थी उसको छू गया इस दौरान उसकी करंट लग गया चिल्लाने पर जो बच्चे ऊपर खेल रहे थे वह उसे बचाने के लिए दौड़े तीनों की ही करंट लगने से मौत हो गई सूचना मिलने पर प्रशासन और विभाग पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे ,तीनों के शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया ।जहां पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा ,वहीं प्रशासन की ओर से जो भी उचित कार्रवाई होगी और नियमानुसार सहायता राशि दी।