रविवार दिल्ली नेटवर्क
अलीराजपुर: 6 साल पहले यानी 1 जुलाई 2018 को दिल्ली के बुराड़ी कांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। फिर 1 जुलाई को मध्य प्रदेश में भी अलीराजपुर बुराड़ी कांड जैसी ही घटना घटी।
मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में एक ही परिवार के 5 सदस्यों के शव फंदे से लटके मिले। अलीराजपुर में मिले शवों में पति-पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं। साथ ही पुलिस जांच कर रही है कि ये हत्या है या आत्महत्या? पुलिस की ओर से कहा गया है कि यह बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना अलीराजपुर जिले के सोंडवा थाने के रावड़ी गांव की है। मृतकों में घर के मुखिया राकेश, उनकी पत्नी ललिता और बेटी लक्ष्मी, दो बेटे अक्षय और प्रकाश शामिल हैं। परिजनों ने उनकी हत्या किये जाने की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और कहा गया है कि जल्द ही मामले को सुलझाया जाएगा। इस बीच घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक परिवार के किसी भी सदस्य ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। सुबह जब राकेश के चाचा घर पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
दिल्ली के बुराड़ी सामूहिक आत्महत्या मामले की याद दिलाता है
मध्य प्रदेश की इस घटना ने सभी को दिल्ली के बुराड़ी कांड की याद दिला दी। आज से ठीक 6 साल पहले दिल्ली में चुंडावत उर्फ भाटिया परिवार के 11 सदस्यों ने एक साथ सामूहिक आत्महत्या कर ली थी। घटना 30 जून 2018 को रात 12 से 1 बजे के बीच की है। इस बार 10 लोग फांसी पर लटके पाए गए। बुराड़ी मामले में दावा किया गया है कि परिवार के मुखिया ललित भाटिया ने जादू-टोना के प्रभाव में आकर पूरे परिवार को सामूहिक आत्महत्या के लिए मजबूर किया।