
-टियर-2 मार्केट्स में ट्रांज़िट-केंद्रित विस्तार को मिल रही रफ़्तार
रविवार दिल्ली नेटवर्क
देहरादून : भारत की सबसे बड़ी स्वदेशी बर्गर चेन, बर्गर सिंह ने देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर अपना नया आउटलेट लॉन्च किया है। यह ब्रांड का दूसरा एयरपोर्ट आउटलेट और उत्तराखंड में पाँचवां स्टोर है। यह लॉन्च छोटे शहरों में यात्रा केंद्र पर ब्रांड के बढ़ते फोकस का हिस्सा है, जहाँ यात्रा सुविधाओं में तेजी से हो रहे विकास के साथ नए उपभोग के अवसर सामने आ रहे हैं।
देहरादून एयरपोर्ट पर शुरू किया गया यह नया स्टोर बर्गर सिंह के कुशल किओस्क मॉडल पर आधारित है, जिसे छोटे स्थानों में भी अधिक ग्राहकों को सेवा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह मॉडल पारंपरिक क्विक सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) सेटअप की तुलना में कम लागत में ब्रांड की उपस्थिति को देशभर के प्रमुख ट्रांसपोर्ट हब्स तक पहुँचाने में मदद करता है।
बर्गर सिंह के फाउंडर और सीईओ, कबीर जीत सिंह ने कहा, “हमारी एयरपोर्ट रणनीति इस पर आधारित है कि हम कम खर्च में ऐसे फॉर्मेट्स तैयार करें जो तेजी से स्केल कर सकें – खासकर उन छोटे शहरों में जो तेजी से बढ़ रहे हैं,” कबीर जीत सिंह, फाउंडर और सीईओ ने कहा। “आज द्वितीय और तृतीय श्रेणी के शहरों में यात्रियों की संख्या बढ़ रही है, और ऐसे में एयरपोर्ट हमारे लिए ब्रांड की दृश्यता बढ़ाने, बिज़नेस बढ़ाने और नए कस्टमर जोड़ने का एक अहम ज़रिया बनते जा रहे हैं।”
ब्रांड की व्यापक विस्तार रणनीति के तहत बर्गर सिंह आने वाले समय में रांची, मैंगलोर, जम्मू, वडोदरा, भोपाल, सूरत, जोधपुर, उदयपुर, राजकोट, इंफाल, गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम, चंडीगढ़, इंदौर और वाराणसी जैसे शहरों के हवाई अड्डा पर भी स्टोर्स खोलने की योजना बना रहा है।
बर्गर सिंह अपने ब्रांड की पहुँच और पहचान को मजबूत करने के लिए एयरपोर्ट्स, हाईवे, अस्पतालों और यूनिवर्सिटी कैंपस जैसे रणनीतिक स्थानों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। देहरादून में खोला गया यह नया आउटलेट न केवल घरेलू यात्रियों के लिए ब्रांड की उपलब्धता बढ़ाता है, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी समर्थन प्रदान करता है—प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजन के अलावा, फ्रैंचाइज़-फर्स्ट मॉडल के माध्यम से उद्यमिता के नए अवसर भी उत्पन्न करता है।
बर्गर सिंह का लक्ष्य है कि वित्त वर्ष 2026 के अंत तक 300 से अधिक आउटलेट्स तक पहुँचा जाए। यह लक्ष्य कंपनी के 20 लाख से कम लागत वाले लो-कैपेक्स मॉडल, कुशल सप्लाई चेन और मज़बूत क्षेत्रीय साझेदारियों की बदौलत संभव हो पाएगा।
बर्गर सिंह के बारे में
बर्गर सिंह भारत का एकमात्र “मेड-इन-इंडिया” बर्गर ब्रांड है, जो अंतरराष्ट्रीय दिग्गजों को टक्कर देते हुए QSR कैटेगरी में देश की सबसे तेज़ी से बढ़ती बर्गर चेन में से एक बन चुका है। 2014 में गुरुग्राम से शुरुआत करने वाली यह चेन आज 75+ शहरों में 175+ आउटलेट्स के साथ मौजूद है—दिल्ली-NCR, मुंबई, पुणे, कोलकाता, शिलॉन्ग, जयपुर, देहरादून, जम्मू, नागपुर, अहमदाबाद, चंडीगढ़ और अमृतसर सहित। यह ब्रांड पहला भारतीय बर्गर चेन है जिसकी अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति लंदन में तीन आउटलेट्स और एक फूड ट्रक के रूप में दर्ज है। बर्गर सिंह ने न सिर्फ टियर 1 बल्कि टियर 2 और 3 शहरों में भी बेहतर उत्पाद बाज़ार अनुकूलता (Product-Market Fit) के ज़रिए बड़ी सफलता हासिल की है।हाल ही में प्री-सीरीज़ B फंडिंग राउंड के साथ, ब्रांड की वैल्यूएशन ₹430 करोड़ तक पहुँच गई है।